मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Top Ten 1 PM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - MP Political News

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 19, 2022, 1:19 PM IST

VIDEO: चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक पार्टियां करतीं हैं ये काम.. MP कृषि मंत्री ने खोला राज
मध्यप्रदेश कृषि मंत्री कमल पटेल का आज बड़ा बयान सामने आया है. दरअसल निजी कार्यक्रम में शामिल होने रतलाम पहुंचे कमल पटेल ने चुनाव को कृष्ण नीति बताया है, उन्होंने मीडिया से चर्चा में यह बात कही. उन्होंने कहा कि, राजनीति में पर्दे के पीछे होता तो यही है कि चुनाव जीतने के लिए पॉलिटिकल पार्टियां साम-दाम-दंड-भेद का उपयोग करतीं हैं, लेकिन सार्वजनिक तौर पर ऐसा कहने से बचतीं हैं.

खरगोन में अवैध खनन माफियाओं पर देर रात हुआ बड़ा एक्शन, जाने फिर क्या हुआ.. Video..
ठिठुरती रात में दबंग खनन अधिकारी सावन चौहान ने सुलगांव में अवैध खनन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की. उनके एक्शन के चलते माफिया गाड़ियां छोड़ भाग खड़े हुए. मौके से अवैध खनन करते 1 पोकलेन, 5 डंपर जब्त किए है. खनिज विभाग को सुलगांव में नर्मदा नदी पर अवैध खनन की सूचना मिली थी. जिस पर विभाग ने छापेमार कार्रवाई की. मंडलेश्वर थाना क्षेत्र के सुलगांव में नर्मदा नदी किनारे से अवैध बालू उत्खनन कर चोरी करने को लेकर खनन विभाग की ओर से रविवार रात 12: 30 बजे बड़ी कार्रवाई की गई है. इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद जिले में बालू माफिया में हड़कंप मच गया है.

MP पुलिस के हॉक फोर्स के जवानों ने ढेर किया 12 लाख का इनामी नक्सली, अब होंगे सम्मानित
एमपी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (mp home minister narottam mishra) ने कहा कि बालाघाट में नक्सली को ढेर करने वाले मध्यप्रदेश पुलिस के हॉक फोर्स को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि मृतक नक्सली पर 3 राज्यों में 12 लाख का इनाम घोषित किया गया था.

Indore Love Jihad Case: नाम बदलकर युवक ने किया शादीशुदा हिंदू महिला का रेप, धर्म परिवतर्न का दबाव
इंदौर से एक बार फिर लव जिहाद (Indore Love Jihad Case) का मामला सामने आया है. दरअसल एक शादीशुदा हिंदू महिला ने मुस्लिम युवक ने रेप करने के आरोप लगाए हैं, साथ ही धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने की बात कही है. फिलहाल मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Indore Crime News)

गुना की जेल में बंद है बेगुनाह, पिता ने पीएम मोदी से लगाई सुरक्षा की गुहार, जाने क्या है मामला
गुना के हाईप्रोफाइल आत्माराम पादरी केस ने नया मोड़ ले लिया है. यहां जेल में बंद आरक्षक नीरज जोशी उर्फ टोनी के बुजुर्ग पिता कुलदीप जोशी ने मुख्य आरोपी सब इस्पेक्टर रामवीर सिंह से अपने बेटे और खुद की जान का खतरा बताया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने बेटे और अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि मेरे बेटे को रामवीर सिंह ने झूंठे केस में फंसाकर जेल में बंद करवा रखा है.अगर पूरे केस की सही ढंग से जांच करा ली जाए तो सारी सच्चाई खुद ब खुद सामने आ जाएगी.

MP Jabalpur स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यों पर महापौर ने सवाल खड़े किए, नगर निगम कराएगा जांच
जबलपुर में स्मार्ट सिटी द्वारा किए गए कार्यों पर महापौर ने (Mayor questions works under Smart City) सवाल उठाए हैं. जांच के बाद नगर निगम करेगा कार्रवाई. स्मार्ट सिटी के कामों पर अब तक शहरवासी और अन्य जनप्रतिनिधि ही सवाल उठाते रहे हैं लेकिन अब महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू भी स्मार्ट सिटी के बैठन के कामों के खिलाफ खुलकर बोलने लगे हैं. महापौर ने स्मार्ट सिटी के कामों पर निशाना साधते हुए कहा कि शहर में चल रहे निर्माण कार्यों के चलते शहरवासी खासे हलाकान हो रहे हैं.

MP Weather Update हो जाएं तैयार, अब पूरे शबाब पर आएगी सर्दी, मौसम विभाग ने कहा ये..
मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला सा है इस बार. मैंडूस के चलते सर्दी का प्रकोप भी अभी पूरी तरह देखने को नहीं मिला है. हां इस चक्रवाती तूफान की वजह से पूरे प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश जरूर हुई है. मौसम विभाग के अनुसार यह उसी का असर है, जो प्रदेश में कहीं बारिश हो रही थी, तो कहीं कम या कहीं ज्यादा सर्दी महसूस की गई. अब मैंडूस का असर खत्म हो गया है. इसलिए माना जा रहा है कि अब ताममान में गिरावट के साथ सर्दी भी अपने पूरे शबाब पर आने वाली है.

Tansen Samaroh 2022: आज से MP में बहेगी सुरों की गंगा, 5 दिन तक लगातार गूंजेंगे विश्व संगीत के स्वर
शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश और दुनिया के सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव 'तानसेन समारोह', इस बार 19 से 23 दिसंबर के बीच आयोजित होने जा रहा है. तानसेन समारोह का ये 98 वां संस्करण है, ऐसे में इस बार समारोह का विस्तार किया गया है. ऐसा पहली बार होगा जब संगीतधानी ग्वालियर के साथ शिवपुरी, दतिया और मुरैना जिले के प्रागैतिहासिक बटेश्वर में भी सांगीतिक सभाएं आयोजित होंगी. [Tansen Samaroh 2022 ]

ये शिक्षा दे रहे MP के शिक्षा मंत्री! माता सीता ने पति के सामने किया था सुसाइड
एमपी उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (MP Minister Mohan Yadav) ने देवी सीता पर एक विवादित बयान दिया, जो अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. दरअसल मंत्री ने माता सीता के जीवन की तुलना तलाकशुदा जैसे जीवन से की और कहा कि पति के सामने शरीर छोड़ना आत्महत्या जैसा होता है. आइए आप भी सुनिए नेता जी का ये बयान

MP Sehore बुधनी के रेहटी में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच देखने पहुंचे CM शिवराज व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर
सीहोर जिले के बुधनी के रेहटी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (CM Shivraj and Gautam Gambhir) ने प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. फाइनल मैच में बुधनी सिटी विजेता रहा. उसे डेढ़ लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया. इस मौके पर सीएम शिवराज व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने खिलाड़यों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details