मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Top Ten 1PM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - एमपी टॉप न्यूज

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 5, 2022, 1:01 PM IST

Indore Love Jihad: 9 बच्चों के पिता ने पंजाबी महिला से किया रेप, धर्म परिवर्तन भी कराया
एमपी के इंदौर से एक और लव जिहाद वाला मामला सामने आया है, जहां 9 बच्चों के पिता ने एक पंजाबी लड़की के साथ रेप किया और बाद में धर्म परिवर्तन करा दिया. इतना ही नहीं जब पीड़िता ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने कहा कि, हमारे धर्म में एक से ज्यादा पत्नी रखना और धर्म परिवर्तन कराना शबाब का काम होता है.

Mirchi Baba Rape Case : जेल में बंद मिर्ची बाबा की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट में पेश चार्जशीट में मोबाइल फोन की लोकेशन भोपाल
अपने बयानों से सरकार को घेरने वाले और रेप के मामले में सेंट्रल जेल भोपाल में बंद वैराग्यनंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में चार्जशीट पेश कर दी है. 566 पेज की चार्ज शीट में 21 लोगों की गवाही फॉरेंसिक रिपोर्ट, भभूत, साबूदाना की गोली की बरामदगी के अलावा कॉल डिटेल को भी शामिल किया गया है.

Mandsaur Tehsildar Suspended: जनप्रतिनिधियों से अभद्र व्यवहार करने पर नप गए तहसीलदार, उज्जैन कमिश्नर ने की कार्रवाई
भ्रष्टाचार पर सरकार के लगातार एक्शन के बाद भी अधिकारी कर्मचारी रिश्वत (Bribe) लेने से नहीं घबराते. उन्हें ना तो अपनी प्रतिष्ठा जाने का डर है और ना ही नौकरी पर खतरे की चिंता. इसी क्रम में मंदसौर (mandsaur) में जनप्रतिनिधियों से अभद्र व्यवहार करने पर तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

Uma Bharti Didi Maa: ये है उमा भारती से 'दीदी मां' बनने की कहानी, जानें किसकी आज्ञा से त्यागा पारिवारिक मोह का बंधन
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा हाल ही में किया गया एक ट्वीट प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है. (Uma Bharti tweet) उन्होंने कहा कि, मैं अपने परिवार जनों को सभी बंधनों से मुक्त करती हूं, (Uma Bharti Become worlds didi maa) और मैं स्वयं भी 17 तारीख को मुक्त हो जाऊंगी. मेरा संसार एवं परिवार बहुत व्यापक हो चुका है. अब मैं सारे विश्व समुदाय की दीदी मां हूं मेरा निजी कोई परिवार नहीं है. इसी ट्वीट में उन्होने आगे लिखा कि, मैंने भी निश्चय किया था कि, अपने सन्यास दीक्षा के 30 वें वर्ष के दिन मैं गुरू की आज्ञा का पालन करने लग जाऊंगी. यह आज्ञा उन्होंने मुझे दिनांक 17 मार्च, 2022 को रहली, जिला सागर में सार्वजनिक तौर पर माइक से घोषणा करके सभी मुनि जनों के सामने दी थी.

Ujjain Lokayukta Police Action: नगर पालिका का टाइम कीपर रंगे हाथ गिरफ्तार, नामांतरण के एवज में मांगी थी 30 हजार की रकम
मंदसौर में उज्जैन की लोकायुक्त टीम ने नगर पालिका के टाइम कीपर को 8000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. (Ujjain Lokayukta Police Action) आरोपी ने मकान का नामांतरण करने के एवज में यह राशि मांगी थी. (Mandsaur bribery Case) हालांकि रिश्वत की रकम टाइम कीपर महेश हाड़ा ना लेते हुए नगर पालिका के एक संविदा कर्मचारी सुनील माली के जरिए ली थी. लिहाजा लोकायुक्त टीम ने इस मामले में सुनील मालि को भी आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया है.

Bhopal Converting Religion Case: धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले 2 मौलाना समेत 5 के खिलाफ प्रकरण दर्ज, गृह मंत्री के निर्देश पर हुई कार्रवाई
राजधानी भोपाल के गांधीनगर थाना में कथित तौर पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. दरअसल कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक युवती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. जो कुछ लोगों पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा रही थी. इस वीडियो में युवती ने गृहमंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई थी.

MP High Court : जबलपुर फ्लाईओवर मामले में आर्बिटेटर की रिपोर्ट पर सरकार को आपत्ति, अगली सुनवाई 15 नवंबर को
जबलपुर में फ्लाईओवर के लिए नगर निगम द्वारा मनमाने तरीके से भूमि अधिग्रहण किये जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में लगभग आधा सैकड़ा याचिकाएं दायर हैं. इस मामले में हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त आर्बिटेटर की तरफ से पेश रिपोर्ट पर सरकार की तरफ से आपत्ति पेश की गई. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमठ तथा जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ को बताया गया कि आर्बिटेटर ने आपसी सहमति की बजाये मनमाने तरीके से मुआवजे का निर्धारण किया है. याचिका पर अगली सुनवाई 15 नवंबर को निर्धारित की गई है.

MP में 2018 में शिवराज ने नहीं बनने दी थी सरकार, जानिए क्यों BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कही ये बात
BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि MP में 2018 में भाजपा की सरकार बन जाती लेकिन शिवराज ने जल्दबाजी से काम लिया. दरअसल विजयवर्गीय एक शादी समारोह में शामिल होने ग्वालियर आए थे, जहां उन्होंने ये बात कही. इसी के साथ विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' को मनोरंजन का साधन बताया और दावा किया है कि कांग्रेस गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन करेगी.

MP Mission 2023: यूथ विंग को एक्टिव करने में जुटी कांग्रेस-बीजेपी, यहां होगी BJYM की ट्रेनिंग
बीजेपी अपनी यूथ विंग को चुनावी तैयारी से जोड़ने के लिए दो दिन तक ट्रेनिंग देने का काम महाकौशल क्षेत्र में करेगी. इसके लिए प्रदेश भर के भाजयुमो जिला अध्यक्षों, जिला महामंत्रियों को शुक्रवार शाम तक सिवनी पहुंचने के लिए कहा गया है. सिवनी में ट्रेनिंग के जरिए बीजेपी युवाओं को बूथ स्तर पर और एक्टिव करने के साथ आदिवासी युवाओं का साधने का काम भी करना चाहती है. इस दौरान युवाओं यह भी बताया जाएगा कि आगामी दिनों में पार्टी की रणनीति के मद्देनजर किस भूमिका में युवा मोर्चा को जनता के बीच एक्टिव रहना है.

MP Twitter War: शराबबंदी पर उमा के बयान से मचा बवाल, कांग्रेस ने उनकी कथनी और करनी पर दागे सवाल
MP में एक बार फिर BLP और Congress के बीच में Twitter War शुरू हो गया है. उमा भारती द्वारा अपनी बात पर यू टर्न लेने के चलते कांग्रेस ने उनकी कथनी और करनी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. (Uma Bharti Prohibition Campaign) कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा (MP Congress spokesperson Narendra Saluja) ने Uma Bharti के हाल ही के ट्वीट और अक्टूबर के ट्वीट को शेयर कर पूछा है कि, क्या एक बार फिर शराबबंदी को लेकर आपका यू टर्न समझा जाए. क्या सरकार से समझौता हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details