Indore Crime News पारिवारिक विवाद में पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में एक पति ने पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी को गोली मार दी, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की लाइसेंसी बंदूक जब्त कर आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक इंश्योरेंस कंपनी में सुरक्षा गार्ड का काम करता है.
Bhopal Fire News: रहवासी इलाके में स्थित टेंट हाउस गोडाउन में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला
राजधानी भोपाल के अवधपुरी थाना क्षेत्र के टैगोर नगर में सोमवार सुबह आगजनी की घटना सामने आई है. यहां एक टेंट हाउस के गोदाम में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. गोडाउन में अचानक ही धुआं दिखाई दिया और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी और अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया.
कर्ज में डूबा MP! मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर 2 हजार करोड़ का कर्ज लेगी शिवराज सरकार
मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर कर्ज लेने जा रही है. मध्य प्रदेश सरकार 1 नवंबर को 2000 करोड़ का कर्ज लेगी. इसके पहले 18 अक्टूबर और 25 अक्टूबर को सरकार 1-1 हजार करोड़ का कर्ज बाजार से ले चुकी है. इस तरह पिछले 15 दिनों में सरकार 4000 करोड़ का कर्ज ले लेगी. स्थापना दिवस पर किया जाने वाला यह कर्ज 1 साल के लिए 7.88 फीसदी ब्याज पर लिए जाने की तैयारी है.
1 नवंबर को देश का दिल यानी मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस है. इसी दिन मध्य प्रदेश का गठन हुआ था. बता दें कि मध्य भारत की राजधानी के रूप में ग्वालियर को चुना गया था. ग्वालियर में स्थित मोती महल में बीचोबीच दरबार हॉल है, जहां मध्य भारत के समय विधानसभा लगती थी. पूरे हॉल में सोने की बेहतरीन नक्काशी है जिसे देखकर हर कोई चकित रह जाता है. कई वर्षों बीत जाने के बाद भी ऐसा लगता है कि मानों अभी इस दरबार हॉल को सजाया गया है. दौलतराव सिंधिया ने 1825 में पूना के पेशवा पैलेस की तर्ज पर मोतीमहल को बनवाया था.
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम भड़ौता गांव में 3 बच्चों की मां अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई. उसके पति का आरोप है कि उसके साले ने अपनी शादीशुदा बहन (युवक की पत्नी) को बहला फुसला कर उसके प्रेमी के साथ उस वक्त भगवा दिया जब वह अपने देवर और देवरानी के साथ गांव में स्थित रेशम माता मंदिर दर्शन करने गई थी. पत्नी के लापता होने के बाद पति सहित परिजनों ने महिला को काफी तलाश किया परन्तु वह नहीं मिली. महिला के मायके वालों ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए जिसके बाद पीड़ित पति ने कोलारस थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया. कोलारस थाना पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है.