मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Top Ten 11AM एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - Madhya Pradesh News In Hindi

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 16, 2022, 11:11 AM IST

MP नाचते-नाचते धड़ाम से गिरी महिला, हार्ट अटैक से मौत, देखें VIDEO
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बखारी गांव में बुधवार की रात को एक शादी समारोह में चल रहे संगीत कार्यक्रम के दौरान कुछ महिलाएं स्टेज पर डांस कर रही थी, इसी दौरान एक 60 साल की महिला नाचते-नाचते स्टेज पर गिर गई. मौके पर ही महिला की मौत (Death On Dance Floor) हो गई, इसके बाद खुशियां मातम में बदल गईं.

CM शिवराज के इस मंत्री ने सड़क पर गुजारी रात, जानिए क्यों..
CM शिवराज के मंत्री प्रद्दुम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) ने ग्वालियर में रात चौपाल लगाकर सड़क पर टैंट में रात गुजारी. अब आप इसके पीछे का कारण जानकर भी हैरान रह जाएंगे कि आखिर प्रद्दुम्न सिंह तोमर ने क्यों सड़क पर गुजारी रात... आइए जानते हैं-

MP Weather Update बूंदाबादी के साथ बढ़ेगी ठंड, जाने कैसा रहेगा मौसम
पिछले चौबीस घंटों में मध्यप्रदेश के खरगोन, बैतूल, खंडवा, बड़वानी, इंदौर समेत छिन्दवाड़ा और सिवनी जिलों में बारिश दर्ज की गई. जिसके चलते इन जिलों के साथ आसपास के जिलों में भी तापमान सर्द भरा रहा. मध्य प्रदेश के मौसम में चक्रवाती तूफान और अरब सागर पर तैयार हुए लो प्रेशर का असर देखने को मिल रहा है.आज भी 16 दिसंबर शुक्रवार को कई जिलों में बूंदाबादी के आसार जताए गए हैं.

जब ड्रेसिंग टेबिल से निकली जहरीली नागिन, फिर हुआ ये...
सर्प कितने खतरनाक और डरावने होते हैं,अगर ये जानवर इंसानों के सामने आ जाए तो इन्हें देखकर ही कई बार इंसानों के पसीने छूट जाते हैं और जान हलक में आ जाती है. यदि सांप आपके सामने पड़ जाए फिर तो सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है, क्योंकि सापों के अंदर घातक जहर पाया जाता है. यदि जहरीले सांप इंसानों को कांट ले तो उनके जहर की एक बूंद से ही व्यक्ति की भी जान चली जाती है. ऐसे ही (jabalpur latest news) जबलपुर की एक महिला के पसीने तब छूट गए जब उसने अपना ड्रॉअर खोला, दरअसल ड्रेसिंग टेबिल के ड्रॉअर में जहरीली जिंदा नागिन बैठी थी. हालांकि बाद में सर्प मित्र की मदद से नागिन को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है.

MP Promotion Policy परेशान चिकित्सा शिक्षक दूसरे राज्यों में तलाश रहे नौकरी, जाने क्या है इसकी वजह
मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग का पदोन्नति सिस्टम या यूं कहें नीति पूरी तरह फेल होती नजर आ रही है. इस नीति को लेकर चिकित्सा शिक्षकों में गहरा असंतोष है. इसके चलते कुछ शिक्षक अन्य प्रदेशों में पलायन को मजबूर हो रहे हैं. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने परेशान होकर डीन को पत्र लिख दिया है कि पदोन्नति सूची से मेरा हटा दिया जाए. उन्होंने आरोप लगाया है कि मेडकल कॉलेज में भाई-भतीजावाद चल रहा है.

राज्यपाल मंगूभाई पटेल पहुंचे चित्रकूट, मां मंदाकिनी की आरती के बाद बोले ये.. Video..
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल दो दिवसीय प्रवास पर सतना जिले के चित्रकूट पहुंचे. यहां वह गुरुवार की सायंकालीन मां मंदाकिनी की आरती में शामिल हुए. मां मंदाकिनी नदी की आरती में शामिल होने पर राज्यपाल ने चित्रकूट वासियों को भाग्यशाली बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने भारत रत्न नानाजी देशमुख के योगदान का भी व्याख्यान किया. राज्यपाल शुक्रवार 16 दिसंबर को महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय में दसवें दीक्षांत समारोह शामिल होंगे.

MP Fuel Price Today 16 December: यहां बिक रहा है सबसे महंगा पेट्रोल, पढ़ें अपने शहर का रेट
मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली बदलाव देखा जा रहा है. आज शुक्रवार को क्या हैं एमपी में पेट्रोल डीजल के दाम, यहां पढ़िए अपने शहर का रेट.

हनुमान अष्टमी पर उज्जैन में बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार, पवन पुत्र के दिव्य रूप में दिए दर्शन
शुक्रवार को उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती के दौरान पंचामृत अभिषेक किया गया. हनुमान अष्टमी पर भगवान महकाल ने पवन पुत्र का धरा रूप. इसके बाद भगवान का भांग, चंदन,अबीर और उबटन से राजा के रूप में श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई और उन्हें विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया.

रीवा में एटीएम कार्ड बदलकर खातों से उड़ाते थे पैसा, 2 को पुलिस ने दबोचा, जाने कैसे करते थे फ्रॉड
रीवा जिले में फर्जी एटीएम कार्ड से लोगों के असली एटीएम कार्ड को बदलने के साथ ही उनके खातों से पैसे गायब करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने मौके पर दबाेच लिया है. हालांकि पुलिस को शक है कि इनके और भी साथी हैं. इसके लिए पुलिस इन दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. दोनों आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के फर्जी 27 एटीएम कार्ड भी जब्त किए हैं.

Sagar Fraud शेयर बाजार में ज्यादा मुनाफे के नाम पर सवा 5 करोड़ की धोखाधड़ी, 3 आरोपी गिरफ्तार, बैंक खाते सीज
अभी तक तो ठगी के लिए इंदौर ही जाना जाता था. अब सागर में एक बहुत ठगी के मामले ने सबको चौंका दिया है. यह ठगी शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम पर की गई थी. ठगो के इस गैंग ने अपने अलग-अलग बैंकों में कुल 163 खाता धारकों से सवा 5 करोड़ रुपए जमा कराए थे. धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़ित ने अपने परिवार के नाम से जमा किए गए 1 करोड़ 70 लाख रुपए में से 40 लाख रुपए की मांग की. पैसा वापस न मिलने पर उसने मोतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details