मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Top Ten 11 AM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - एमपी टॉप न्यूज

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP Top Ten 11 AM
एमपी की बड़ी खबरें

By

Published : Oct 13, 2022, 10:56 AM IST

MP के सभी टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी बंद करने का आदेश, वाहनों के शोर और लाइट से परेशान थे जंगली जानवर

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व सहित प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व मे नाइट सफारी पर रोक लगा दी गई है. इस संबंध मे पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ ने समस्त टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर को पत्र लिखकर नाइट सफारी पर प्रतिबंध (MP ban on night safari)लगाने के निर्देश जारी किये हैं. पीसीसीएफ ने पत्र मे लिखा है कि नाइट सफारी के कारण जंगल के जानवर परेशान होते हैं. हालांकि उन्होंने टाइगर रिजर्व के बाहर अर्थात रेगुलर फॉरेस्ट में नाइट सफारी जारी रखने की बात कही है.
MP Assembly Elections 2023: चुनावी मोड में आ गई है भाजपा, पीएम मोदी के बाद अब अमित शाह का एमपी दौरा

एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर 16 अक्टूबर को देश के गृह मंत्री अमित शाह का मध्य प्रदेश दौरा काफी अहम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के तुरंत बाद शाह भोपाल और ग्वालियर प्रदेश की जनता को सौगात देने के बहाने विधानसभा चुनाव 2023 की मुनादी करने जा रहे हैं.

Betul: खाकी में लगा दाग! जुआरियों के साथ बैठकर जुआ खेल रहा था हेड कांस्‍टेबल, वीडियो वायरल

बैतूल। कोतवाली में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक का जुआरियों के साथ जुआ खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है. (betul head constable was playing gambling) वायरल वीडियो कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक विजय रघुवंशी अपने संरक्षण में ना सिर्फ जुआघर संचालित कर रहे हैं, बल्कि खुद भी दांव लगा रहे हैं. ऐसे में वर्दी पर सवाल उठाना लाजमी है. वायरल हो रहे इस वीडियो से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि बैतूल पुलिस किस तरह अवैध गतिविधियों में संलिप्त है. यह वीडियो सोनाघाटी का बताया जा रहा है. यह क्षेत्र कोतवाली थाना के अंतर्गत ही आता है. वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर बैतूल पुलिस की छवि पर दाग लग रहा है. हालांकि, खाकी को लज्जित करने वाले इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने कोतवाली में पदस्‍थ इस हेड कांस्‍टेबल को सस्‍पेंड कर दिया है.

उज्जैन में बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार, भगवान ने मस्तक पर धारण किया रुद्राक्ष का तिलक

गुरुवार को उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती के दौरान पंचामृत अभिषेक किया गया. भगवान ने मस्तक पर रुद्राक्ष का तिलक और चंदन का त्रिपुंड व कुंडल धारण किया. इसके बाद भगवान का भांग, चंदन,अबीर और उबटन से राजा के रूप में श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई और उन्हें विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया. (Ujjain Mahakaleshwar temple)

Bhopal: एससी एसटी बिजनेस कॉन्क्लेव में बोले केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सरकारी नौकरी नहीं मिलने से युवा कर रहे हैं आत्महत्या

राजधानी भोपाल में SC-ST बिजनेस कॉन्क्लेव एंड एक्सपो का आयोजन किया गया. यहां केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपनी ही सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि, रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. वैकल्पिक रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए डिक्की ने नई राह दिखाई है. उत्साह और इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया है. राज्य सरकार उद्योग स्थापित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. उद्यमियों को सुविधाएं देने के लिए मिल कर काम करेंगे. यह आयोजन दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के साथ मिलकर किया गया था. (SC ST Business Conclave and Expo)

Indore murder case: शहर में नहीं थम रही हत्या की वारदात, एक दिन में 2 हत्या, कमिश्नर प्रणाली में भी अपराध बेलगाम

इंदौर शहर में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हत्या की घटना सामने आई है. पहली घटना इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र की है. यहां एक भाई ने अपने छोटे भाई पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया तो वहीं दूसरी घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की है. फिलहाल दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Chhindwara Heavy Rain: उफनती नदी में बहे ट्रैक्टर ट्राली समेत चार लोग, रेस्क्यू जारी

छिंदवाड़ा बुधवार देर शाम को उमरानाला चौकी अंतर्गत तेज बारिश के चलते नदी में एक ट्रैक्टर ट्राली सहित चार व्यक्ति बह गये. बताया जाता है ट्रैक्टर ड्राइवर तैरकर नदी से बाहर आया और अपनी जान बचाई.

Narmadapuram Loot Case: चोरों ने किसान को बनाया निशाना, एक्टिवा की डिग्गी में रखे लाखों रुपये उड़ाए

नर्मदापुरम में चोरों ने एक किसान के 1 लाख 35 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया. किसान बैंक से पैसा निकालकर कृषि उपकरण खरीदने गया था. इसी दौरान चोरों ने एक्टिवा की डिग्गी का लॉक तोड़कर पैसे निकाल लिये. पुलिस के केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच में जुटी है.

Bhopal Mandi Rate 12 October: 2 हजार रुपये प्रति क्लिंटल हुए प्याज के दाम, उड़द दाल भी हुई महंगी, जानिये भोपाल मंडी में आज के रेट

जानिए भोपाल की करोंद मंडी में गुरुवार को क्या है अनाज का भाव और सब्जियों के थोक मंडी रेट. (Bhopal karond Mandi Rate)

Today Gold Silver Rates In MP: लगातार दूसरे दिन सोने-चांदी के दाम में गिरावट, जानिए आज के भाव

एमपी में आज गुरुवार को सोने-चांदी के दाम गिर गए. आज जहां चांदी की कीमत 63,000 रुपये प्रति किलोग्राम है, वहीं आज 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 50,060 रुपये है. (Today Gold Silver rates in MP).

ABOUT THE AUTHOR

...view details