मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Top Ten 11AM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - MP Political News

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP Top Ten 11AM
एमपी टॉप टेन

By

Published : Oct 5, 2022, 11:17 AM IST

Updated : Oct 5, 2022, 11:43 AM IST

CM Shivraj Visit Ujjain: दशहरा पर उज्जैन जाएंगे CM शिवराज, बाबा महकाल की सवारी में होंगे शामिल, महाकाल कॉरिडोर की तैयारियों का लेंगे जायजा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दशहरा पर उज्जैन जाएंगे. महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण के उद्घाटन से पहले की जा रही तैयारियों का जायजा लेंगे और महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. साथ ही 11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर के उद्घाटन में सम्मिलित होने के लिए जन-जन को निमंत्रण देंगे.

MP गृह मंत्री ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष को लिया आड़े हाथ, बोले- नाना पटोले को सिर की चंपी की जरूरत

एमपी गृह मंत्री ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि नाना पटोले को सिर की चंपी की जरूरत है. दरअसल ये प्रतिक्रिया गृहमंत्री मिश्रा ने नाना पटोले के 'नामीबियाई चीतों से लंपी वायरस' फैलने पर बयान दी है.

Indore Suicide Case: केक्स एंड क्रॉफ्ट के डायरेक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

इंदौर में केक्स एंड क्राफ्ट के डायरेक्टर मनीष लुल्ला ने मंगलवार के दिन फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जब यह घटना हुई उस दौरान मनीष की पत्नी जैस्मिन ऑफिस में थी, जिस कमरे में मनीष ने फांसी लगाई थी उसे पुलिस ने अब सील कर दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Sagar Viral Photo: बीना पटवारी की गुंडागर्दी, जनपद सदस्य की पीठ पर रखा पैर, अब निलंबित

सागर के बीना पटवारी की गुंडागर्दी का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसके बाद प्रशासन ने हरकत में आते हुए पटवारी को निलंबित कर दिया है. बता दें कि पटवारी ने एसटी-एससी एक्ट लगाने की धमकी देकर जनपद सदस्य की पीठ पर पैर रखा.

Vijayadashami 2022: दमोह में जलने के पहले गला रावण, विधायक ने तलवारबाजी में दिखाएं जौहर

दमोह। नवरात्रि के अंतिम दिन दशहरा के दिन रावण दहन करने की प्रथा है. इसी प्रथा को आगे बढ़ाने के लिए दमोह में रावण का 50 फीट का पुतला बनाया गया था, लेकिन तेज बारिश के कारण जलने के पहले ही रावण पानी में भीग गया. रावण के दो टुकड़े हो गए. बाद में अस्थाई रावण बनाया गया. दूसरी ओर रावण दहन के लिए निकाले गए भव्य रामदल में दमोह विधायक अजय टंडन ने तलवार बाजी का प्रदर्शन कर अपने जौहर दिखाए. इसके साथ ही गल्ला मंडी राम मंदिर से शुरू हुआ रामदल शहर के कई मार्गों से होता हुआ घंटा घर पहुंचा, यहां विधायक अजय टंडन एवं उनकी बेटी पारुल ने शक्ति के प्रतीक तलवार चलाकर प्रदर्शन किया.

Dussehra 2022: सत्य, धर्म और अच्छाई का प्रतीक है विजयदशमी, जानिये दशहरे को लेकर अलग-अलग मान्यताएं

दशहरा अश्विन माह की शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया जाता है. यह नवरात्र खत्म होते ही अगले दिन आने वाला त्योहार है. 2022 में 5 अक्टूबर 2022 शुक्रवार के दिन मनाया जा रहा है. इसे विजय पर्व या विजयदशमी के रूप में भी मनाया जाता है. भारत में कुछ जगहों पर इस दिन रावण को जलाया नहीं जाता बल्कि उसकी पूजा भी की जाती है.

Sagar Viral Photo: बीना पटवारी की गुंडागर्दी, जनपद सदस्य की पीठ पर रखा पैर, अब निलंबित

सागर के बीना पटवारी की गुंडागर्दी का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसके बाद प्रशासन ने हरकत में आते हुए पटवारी को निलंबित कर दिया है. बता दें कि पटवारी ने एसटी-एससी एक्ट लगाने की धमकी देकर जनपद सदस्य की पीठ पर पैर रखा.

MP Cheetah Project: नामिबियाई मेहमानों का आना MP के लिए बड़ी उपलब्धि, पर्यटन को बढ़ावा देगी चीता परियोजना- सीएम चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि, कूनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) में चीतों का फिर से आगमन राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और हवाई संपर्क के विस्तार में भी मदद करेगा.

Superstition in Ashok Nagar: अंधविश्वास की हद! सांप के काटने से महिला की मौत, परिजन अस्पताल के बाहर तांत्रिक से कराते रहे जीवित करने का अनुष्ठान

अशोक नगर के मामोन गांव में सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गई. परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे. जहां डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया. परंतु परिजन नहीं माने और एक तांत्रिक को ही बुलाकर जिला अस्पताल में ही झाड़-फूंक कराते रहे. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम भी नहीं करने दिया.

Kinnar Beatup Child: जम्मू तवी में हंगामा, किन्नर ने 2 साल के बच्चे को बैसाखी से पीटा

जम्मू तवी ट्रेन (Jammu Tawi train) में सफर कर रहे मुसाफिरों को परेशान कर रहे किन्नर को RPF ने हवालात पहुंचाया है. यात्रियों की शिकायत पर आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं के तहत इसको गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Oct 5, 2022, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details