Uma Bharti Didi Maa: ये है उमा भारती से 'दीदी मां' बनने की कहानी, जानें किसकी आज्ञा से त्यागा पारिवारिक बंधन
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा हाल ही में किया गया एक ट्वीट प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने कहा कि, मैं अपने परिवार जनों को सभी बंधनों से मुक्त करती हूं, और मैं स्वयं भी 17 तारीख को मुक्त हो जाऊंगी. मेरा संसार एवं परिवार बहुत व्यापक हो चुका है. अब मैं सारे विश्व समुदाय की दीदी मां हूं मेरा निजी कोई परिवार नहीं है. इसी ट्वीट में उन्होने आगे लिखा कि, मैंने भी निश्चय किया था कि, अपने सन्यास दीक्षा के 30 वें वर्ष के दिन मैं गुरू की आज्ञा का पालन करने लग जाऊंगी. यह आज्ञा उन्होंने मुझे दिनांक 17 मार्च, 2022 को रहली, जिला सागर में सार्वजनिक तौर पर माइक से घोषणा करके सभी मुनि जनों के सामने दी थी.
MP में 2018 में शिवराज ने नहीं बनने दी थी सरकार, जानिए क्यों BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कही ये बात
BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि MP में 2018 में भाजपा की सरकार बन जाती लेकिन शिवराज ने जल्दबाजी से काम लिया. दरअसल विजयवर्गीय एक शादी समारोह में शामिल होने ग्वालियर आए थे, जहां उन्होंने ये बात कही. इसी के साथ विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' को मनोरंजन का साधन बताया और दावा किया है कि कांग्रेस गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन करेगी.
MP में 2018 में शिवराज ने नहीं बनने दी थी सरकार, जानिए क्यों BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कही ये बात
BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि MP में 2018 में भाजपा की सरकार बन जाती लेकिन शिवराज ने जल्दबाजी से काम लिया. दरअसल विजयवर्गीय एक शादी समारोह में शामिल होने ग्वालियर आए थे, जहां उन्होंने ये बात कही. इसी के साथ विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' को मनोरंजन का साधन बताया और दावा किया है कि कांग्रेस गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन करेगी.
Bhopal Converting Religion Case: धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने पर मामला दर्ज, गृह मंत्री के निर्देश पर हुई कार्रवाई
राजधानी भोपाल के गांधीनगर थाना में कथित तौर पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. दरअसल कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक युवती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. जो कुछ लोगों पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा रही थी. इस वीडियो में युवती ने गृहमंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई थी
MP Mission 2023: यूथ विंग को एक्टिव करने में जुटी कांग्रेस-बीजेपी, यहां होगी BJYM की ट्रेनिंग
बीजेपी अपनी यूथ विंग को चुनावी तैयारी से जोड़ने के लिए दो दिन तक ट्रेनिंग देने का काम महाकौशल क्षेत्र में करेगी. इसके लिए प्रदेश भर के भाजयुमो जिला अध्यक्षों, जिला महामंत्रियों को शुक्रवार शाम तक सिवनी पहुंचने के लिए कहा गया है. सिवनी में ट्रेनिंग के जरिए बीजेपी युवाओं को बूथ स्तर पर और एक्टिव करने के साथ आदिवासी युवाओं का साधने का काम भी करना चाहती है. इस दौरान युवाओं यह भी बताया जाएगा कि आगामी दिनों में पार्टी की रणनीति के मद्देनजर किस भूमिका में युवा मोर्चा को जनता के बीच एक्टिव रहना है.