भोपाल/ग्वालियर/शहडोल।MP latest Corona News: देश-दुनिया में कोरोना के तीसरे लहर की आहट है. वायरस के नए वेरिएंट (new variants Omicron in MP) के खतरनाक होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. खुद मध्य प्रदेश सरकार भी इसे मानती है, इसलिए लोगों से कोरोना गाइडलान का सख्ती से पालन करने और वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन जब सरकारी आयोजनों की आती है तो सारे नियम, सारी गाइडलाइन ताक पर रख दिए जाते हैं. सरकारी कार्यक्रम में ही भारी भीड़ जुटाई जा रही है. सवाल ये उठता है कि इस दोहरे मापदंड के जरिए क्या एमपी सरकार प्रदेश में कोरोना के संक्रमण पर ब्रेक लगा पाएगी.
मिशन 2023 के मिशन में पाबंदियां भूली सरकार!
बीते कुछ दिनों से मध्य प्रदेश की राजनीति आदिवासियों के इर्द-गिर्द घूम रही है. माना जा रहा है कि आदिवासी वोट बैंक को अपनी तरफ करने के लिए सरकार इस तरह के कार्यक्रम कर रही है. एक ओर तो एमपी सरकार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने को कह रही है. वहीं दूसरी ओर सरकारी आयोजन में भारी भीड़ तो जुट ही रही है, साथ ही कोरोना गाइडलाइन की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है. माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर का आगाज हो चुका है, प्रदेश में लगातार केसेस भी बढ़ने लगे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा. 2023 के चुनाव की बिसात बिछाने में लगी सरकार कोरोना से बेपरवाह लाखों की भीड़ जुटाने वाले कार्यक्रमों में मस्त नजर आ रही है.
पहले जंबूरी मैदान में जुटाई भीड़ और अब इंदौर में
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के कई केसेस देश में भी मिल चुके हैं. जाहिर है, खतरा बढ़ते जा रहा है, लेकिन शायद वोट बैंक की राजनीति में जुटी सरकार को इससे सरोकार ही नहीं है. तभी तो पहले 15 नवंबर को आदिवासी क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जयंती पर भोपाल के जंबूरी मैदान दो लाख लोगों की भीड़ जुटाई गई और अब तीसरी लहर की दस्तक के बीच इंदौर में शनिवार को फिर लाखों की भीड़ आदिवासी जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर हुए कार्यक्रम के नाम पर जुटाई गई. जहां ना तो सोशल डिस्टेंसिंग दिखी, ना लोगों के चेहरे पर मास्क.
बीजेपी को सिर्फ चुनाव नजर आता है- कांग्रेस
सरकारी कार्यक्रम में जुटाई जा रही भीड़ पर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है, प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि बीजेपी को सिर्फ चुनाव दिखते हैं, उन्होंने जनता की परवाह कभी नहीं की, दूसरी लहर में हजारों लोगों की मौत हो गई लेकिन सरकार कहती रही की कोरोना से निपटने के उन्होंने पर्याप्त इंतजाम किए हैं और लोगों को इलाज मुहैया कराया गया है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच इंदौर में भीड़ जुटाने के सवाल पर बीजेपी, कांग्रेस को ही कोस रही है. पार्टी का मानना है कि कांग्रेस बेवजह मामले को तूल देती है, छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव को लेकर सवाल उठाते हुए बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि जहां तक कोरोना संक्रमण का सवाल है तो सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है, लगातार मॉनिटरिंग हो रही है,आरटी-पीसीआर के टेस्ट किए जा रहे हैं और एहतियातन सारे जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
कोरोना के कारण IAS Meet रद्द
एक तरफ सरकार बड़े-बड़े आयोजन कर लाखों लोगों की भीड़ जुटा रही है. वहीं अधिकारियों के आईएएस मीट को निरस्त कर दिया गया है. प्रदेश के अफसरों को लगता है कि यदि यह मीट हुई तो कोरोना फैल सकता है, जिसके चलते उन्होंने आईएएस मीट रद्द कर दी है.