मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ladli Laxmi 2.0 : 'मामा' की पांचवी पारी का प्लान! आज पहली किश्त जारी करेंगे CM शिवराज - रोड और पार्क का नामकरण

मध्य प्रदेश में आज यानि कि, मंगलवार के दिन राज्य स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 की दूसरी किश्त जारी की जाएगी.इस कार्यक्रम में कॉलेज में एडमिशन लेने वाली प्रदेश की बालिकाओं को ₹12,500 की प्रोत्साहन राशि का वितरण भी किया जाएगा. यह पहली बार होगा जब राज्य सरकार द्वारा किसी योजना के नाम पर रोड और पार्क का नामकरण किया जा रहा है. (Ladli Lakshmi Road and Ladli Lakshmi Vatika) भोपाल के साथ सभी जिलों में लाड़ली लक्ष्मी पथ और वाटिका का नामकरण किया जाएगा. इस कार्यक्रम में लाड़लियों के अभिभावक और स्थानीय जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम के दौरान वाटिका में पौधारोपण भी किया जाएगा. कार्यक्रम में महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को भी बुलाया गया है. (Ladli Laxmi Road Bhopal) (Ladli Laxmi Yojna MP) (CM Shivraj Singh Chouhan) (Ladli Laxmi Road Indore) (Ladli Laxmi 2.0)

Ladli Laxmi 2.0
लाड़ली लक्ष्मी योजना

By

Published : Nov 2, 2022, 7:22 AM IST

भोपाल। शहर के रविन्द्र भवन में 2 नबंवर को लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत 1437 बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का वितरण करेंगे. इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज प्रदेश की सड़कों का नामकरण भी करेंगे. इसमें राजधानी भोपाल की लिंक रोड नंबर-2 'लाड़ली लक्ष्मी' पथ के नाम से जानी जाएगी. साथ ही वेबकास्ट के माध्यम से इंदौर में लाडली लक्ष्मी वाटिका और लाडली लक्ष्मी रोड का वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा. इंदौर में नामकरण कार्यक्रम भारत माता चौराहा (डिपो चौराहा) पर होगा.(Ladli Lakshmi Road and Ladli Lakshmi Vatika) (Ladli Laxmi Road Bhopal) (Ladli Laxmi Yojna MP) (CM Shivraj Singh Chouhan) (Ladli Laxmi Road Indore)

लाडलियों को मिलेगी सौगात:यह कार्यक्रम सभी जिला मुख्यालय, ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद में आयोजित किया जाएगा. अभिभावकों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया है. प्रदेश में 42 लाख लाड़ली लक्ष्मी हैं. करीब डेढ़ हजार बालिकाओं ने इस साल कालेज में प्रवेश लिया है. इन्हें कालेज की पढ़ाई पूरी होने पर फिर से 12 हजार पांच सौ रुपए दिए जाएंगे. कार्यक्रम 'मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस' कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है, यह सात दिन तक चलेगा.

पांचवी पारी की तैयारी में शिवराज:एमपी में शिवराज सिंह ने लाडली लक्ष्मी जैसी जिस फ्लैगशिप योजना से सत्ता की हैट्रिक बनाई थी. अब पांचवी पारी की तैयारी में जुटे शिवराज क्या जीत का पंच लगाने के लिए फिर लाड़ली लक्ष्मी योजना पर भरोसा दिखा रहे हैं. 2022 में लाडली लक्ष्मी 2.0 नए कलेवर में दिख रही है, शिवराज सरकार इस योजना के तहत हायर एजुकेशन की ख्वाहिश रखने वाली करीब 1,437 लड़कियों को 25 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की तैयारी में है. साढ़े बारह हजार की दो किश्तों में ये राशि मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के आयोजन में बांटी जा रही है.

MP Mission 2023: शिवराज का मास्टर स्ट्रोक, लाडली लक्ष्मी योजना 2022, पढ़िए इनसाइड स्टोरी

योजना के नाम पर सड़क और पार्क का नामकरण: प्रदेश में इंदौर पहला शहर होगा जहां सड़क का नाम और पार्क शासन की लाडली लक्ष्मी योजना के नाम पर रखा जा रहा है. दरअसल, राज्य सरकार ने इंदौर में अपनी सबसे चर्चित योजना के नाम पर सड़क और पार्क का नामकरण करने का फैसला किया है. इसके लिए कलेक्टर चौराहे से महू नाका चौराहे तक की रोड को लाडली लक्ष्मी रोड नाम दिया जाएगा. इसके साथ ही स्कीम नंबर 140 स्थित पार्क को लाडली लक्ष्मी वाटिका नाम दिया जा रहा है.

इस शहर में होगा लाडली लक्ष्मी रोड और लाडली पार्क, कल शिवराज सिंह करेंगे लोकार्पण

रोड और पार्क का नामकरण:यह पहला मौका है जब राज्य शासन की किसी योजना के नाम पर सड़क अथवा उद्यान का नामकरण किया जा रहा है. इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दोनों स्थानों के नामकरण के लिए निर्धारित कार्यक्रम में वेबकास्ट के माध्यम से जुड़ेंगे.कलेक्टर मनीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया "भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से सभी जिलों में लाडली लक्ष्मी वाटिका और लाडली लक्ष्मी रोड का वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा. इसमें इंदौर से एक सड़क और एक गार्डन का चयन हुआ है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. इस कार्यक्रम में कॉलेज में एडमिशन लेने वाली प्रदेश की बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि ₹12,500 की पहली किस्त का वितरण भी किया जाएगा." (MP Ladli Lakshmi Road and Ladli Lakshmi park) (Ladli Lakshmi Road and Ladli Lakshmi Vatika)(Ladli Laxmi Road Bhopal) (Ladli Laxmi Yojna MP) (CM Shivraj Singh Chouhan) (Ladli Laxmi Road Indore).

ABOUT THE AUTHOR

...view details