भोपाल। शहर के रविन्द्र भवन में 2 नबंवर को लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत 1437 बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का वितरण करेंगे. इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज प्रदेश की सड़कों का नामकरण भी करेंगे. इसमें राजधानी भोपाल की लिंक रोड नंबर-2 'लाड़ली लक्ष्मी' पथ के नाम से जानी जाएगी. साथ ही वेबकास्ट के माध्यम से इंदौर में लाडली लक्ष्मी वाटिका और लाडली लक्ष्मी रोड का वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा. इंदौर में नामकरण कार्यक्रम भारत माता चौराहा (डिपो चौराहा) पर होगा.(Ladli Lakshmi Road and Ladli Lakshmi Vatika) (Ladli Laxmi Road Bhopal) (Ladli Laxmi Yojna MP) (CM Shivraj Singh Chouhan) (Ladli Laxmi Road Indore)
लाडलियों को मिलेगी सौगात:यह कार्यक्रम सभी जिला मुख्यालय, ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद में आयोजित किया जाएगा. अभिभावकों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया है. प्रदेश में 42 लाख लाड़ली लक्ष्मी हैं. करीब डेढ़ हजार बालिकाओं ने इस साल कालेज में प्रवेश लिया है. इन्हें कालेज की पढ़ाई पूरी होने पर फिर से 12 हजार पांच सौ रुपए दिए जाएंगे. कार्यक्रम 'मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस' कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है, यह सात दिन तक चलेगा.
पांचवी पारी की तैयारी में शिवराज:एमपी में शिवराज सिंह ने लाडली लक्ष्मी जैसी जिस फ्लैगशिप योजना से सत्ता की हैट्रिक बनाई थी. अब पांचवी पारी की तैयारी में जुटे शिवराज क्या जीत का पंच लगाने के लिए फिर लाड़ली लक्ष्मी योजना पर भरोसा दिखा रहे हैं. 2022 में लाडली लक्ष्मी 2.0 नए कलेवर में दिख रही है, शिवराज सरकार इस योजना के तहत हायर एजुकेशन की ख्वाहिश रखने वाली करीब 1,437 लड़कियों को 25 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की तैयारी में है. साढ़े बारह हजार की दो किश्तों में ये राशि मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के आयोजन में बांटी जा रही है.