भोपाल। सीएम शिवराज का मास्टर स्ट्रोक कही जाने वाली लाडली बहना योजना में फिर से बदलाव किया गया है. चुनावी साल में महिलाओं को लुभाने के लिए अब 21 साल की विवाहित लड़कियों को भी एक हजार रुपए महीने दिए जायेंगे. सीएम शिवराज ने संगठन के नेताओं के साथ महिला कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर ये एलान किया है. उन्होंने कहा कि अभी तक 23 साल की विवाहित महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलता था, लेकिन अब फैसला लिया गया है कि 21 साल की विवाहित महिलाओं को भी ये राशि दी जाएगी.
23 से 60 साल की महिलाएं को मिल रहा था लाभ: सीएम ने कहा है कि ये फैसला इसलिए लिया गया है कि देखने में आया है की 21 साल में लड़कियों का विवाह हो जाता है. ऐसे में उनको भी इस राशि का लाभ मिलना चाहिए. सीएम ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह राशि इतनी ज्यादा नहीं है, लेकिन इस राशि से उनकी छोटी-मोटी जरूरतें पूरी हो जाएंगी. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हाल ही में शुरू की गई लाडली बहना योजना में 23 से 60 वर्ष की आयु की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. इन्हें प्रदेश सरकार द्वारा एक हजार रुपये प्रतिमाह की राशि मिलेगी. इसके लिए उनके आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक होना चाहिए. वहीं समग्र आइडी भी अपडेट होना चाहिए. इसके लिए 25 मार्च से शिविर लगाए गए.