भोपाल। एमपी के राजनीतिक इतिहास में पहली बार कोई सरकारी योजना किसी पार्टी में सत्ता की सियासत का सबसे बड़ा सवाल बन गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी की बंपर जीत के बाद कहा था कि कोई कांटे की टक्कर नहीं बहनों ने सारे कांटे निकाल दिये, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय से लेकर अब प्रहलाद पटेल तक बीजेपी के ही सीएम पद के अभी तक दावेदार इसे पूरी तरह नकार रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय पहले ही कह चुके है कि एमपी में अगर लाड़ली बहना की जीत है, तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी क्यों बंपर वोटों से जीती. ये मोदी मैजिक है. अब प्रहलाद पटेल ने कहा है कि बीजेपी किसी स्कीम के आधार पर नहीं चलती.
अब प्रहलाद बोले बीजेपी किसी एक स्कीम पर नहीं चलती: कैलाश विजयवर्गीय पहले ही नकार चुके हैं कि बीजेपी की बंपर जीत को लाड़ली बहना का असर ना कहा जाए. अब प्रहलाद पटेल ने तो ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि बीजेपी किसी एक स्कीम पर नही चलती, क्योंकि ये स्कीम राजस्थान में नहीं थी छत्तीसगढ] में नहीं थी. उन्होंने कहा कि कई सारे फैक्टर्स काम करते हैं, जीत के लिए ये उनमें से एक हो सकता है. प्रहलाद पटेल सीएम पद के दावेदारों में सबसे मजबूत विकल्प के तौर पर देखे जा रहे हैं. वे लोकसभा से इस्तीफा दे चुके हैं.
पिछड़ा वर्ग का होने की वजह से भी उनके नाम को लेकर सियासी अटकलें चलती रही हैं. वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक पवन देवलिया कहते हैं कि बीजेपी को जो बंपर जीत मिली है. उसने बता दिया है कि मोदी मैजिक के आगे कांग्रेस नहीं टिक पाई...लिहाजा बहुत दबाव भी बीजेपी राष्ट्रीय नेतृत्व पर नहीं है. दूसरी बात लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फैसला लिया जाना है. लिहाजा पार्टी बहुत विमर्श कर रही है.