MP Ladli Behna Yojana: प्रदेश की लाड़ली बहनों को अब 1 हजार की जगह मिलेंगे 1250 रुपए, सरकार ने जारी किया आदेश - लाडली बहना योजना सरकार का नया आदेश जारी
ये खबर मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों से जुड़ी है. अब उन्हें हर महीने 1000 रुपए की जगह 1250 रुपए मिलेंगे. सरकार की तरफ से इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है.
भोपाल। प्रदेश की करीब 1 करोड़ 40 लाख बहनों को खुशखबरी मिली है. अब लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए हर महीने आयेंगे. पहले 1000 मिलते थे सीएम शिवराज सिंह ने ऐलान किया था, कि बहनों के लिए वे राशि बढ़ा रहे हैं. हर महीने 250 रुपए का इजाफा किया गया है. आज इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
लाडली बहना योजना पर सरकार की आदेश कॉपी
आवास और सिलेंडर के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु: लाड़ली बहना आवास योजना की शुरुआत हो गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से इसकी शुरुआत की. लाड़ली बहना आवास योजना का शुभारंभ करने के बाद सीएम ने फॉर्म भरकर भी दिखाया है. वहीं, अब 450 रुपए में गैस सिलेंडर के लिए भी पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई. इसका लाभ लाड़ली बहनों को मिलेगा जिनका पंजीयन इस स्कीम के तहत हो चुका है.
लाड़ली बहना शिवराज सरकार के लिए गेम चेंजर:इस बार बीजेपी की सर्वे रिपोर्ट में नेगेटिव फीडबैक मिला था ,जिसके बाद शिवराज सिंह ने लाड़ली बहना योजना की लॉन्चिंग की और हर महीने 1000 रुपए देने का ऐलान किया. इसमें शादीशुदा महिलाएं ही पात्र थी, लेकिन इसके बाद संशोधन करते हुए बाकी महिलाओं को भी जोड़ा गया. 21 साल की उम्र की महिलाओ को भी इसमें जोड़ा गया. माना जा रहा है कि इस स्कीम के तहत आधी आबादी वॉटर महिलाओं का वोट शिवराज सरकार के खाते में जा सकता है.
कमलनाथ ने 1500- 500 रु में सिलेंडर देने का किया वादा:शिवराज सरकार के ऐलान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महिलाओं को हर महीने ₹1500 और ₹500 में सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन कमलनाथ की घोषणा के बाद शिवराज 1000 से बढ़कर 1250 किया. माना जा रहा है कि अगले महीने ₹250 और बढ़ाए जाएंगे. यह राशि ₹1500 कर दी जाएगी, साथ ही इसमें लाड़ली बहनों को आवास की सुविधा भी जोड़ दी गई. ₹450 में सिलेंडर भी दिए जाने का ऐलान किया.