भोपाल। लाडली बहना योजना 2.0 के लिए 25 जुलाई से आवेदन शुरू होंगे. इसमें 21 साल से ज्यादा उम्र की विवाहित बहनों के अलावा वह महिलाएं भी आवेदन कर सकेंगी, जिनके परिवार में ट्रैक्टर है. इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को योजना में पंजीकरण के लिए आवेदन के साथ दस्तावेजी प्रमाण भी देने होंगे. इसके बाद ही वे इस योजना के लिए आवेदन भर सकेंगी. आवेदन पहले की तरह ग्राम पंचायतों के सचिव के माध्यम से और नगरीय क्षेत्र में वार्ड कार्यालय के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाएंगे.
20 अगस्त तक भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म: लाडली बहना योजना 2.0 के लिए आवेदन 25 जुलाई से शुरू होकर 20 अगस्त तक भरे जाएंगे. इस योजना में 1 जनवरी 2023 को 21 साल या उससे अधिक व 23 वर्ष से कम आयु की महिलाएं ही आवेदन कर सकेंगी. इसके लिए महिलाओं को समग्र पोर्टल पर अपने आधार का केवाईसी पूरा कराना होगा. इसके बाद ही वे आवेदन कर सकेंगी. इसके अलावा ऐसी महिलाएं जिन्होंने स्वयं के परिवार में ट्रैक्टर होने के कारण आवेदन नहीं किया, वे महिलाएं भी आवेदन कर सकेंगी, लेकिन ऐसी महिलाओं को आवेदन करने के साथ उनके ट्रैक्टर का पंजीयन क्रमांक देना होगा. इन पंजीयन नंबरों को उनके मालिकों के नामों का परिवहन विभाग के पोर्टल से ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा.