मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP News: एमपी में अब ड्रेस कोड में दिखेगी शिवराज की लाडली बहना सेना, कटनी के प्रयोग को MP में लागू करने का प्लान

By

Published : Jun 15, 2023, 3:32 PM IST

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने लाडली बहना सेना के लिए कुछ नए प्रयोग लेकर आए हैं. जिससे इन लाडली बहना सेना की पहचान अब अलग से हो सकेगी. यह फैसला कटनी की लाडली बहना सेना को देखकर लिया गया है. (Ladli Behna Sena)

ladli behna sena dress code
लाडली बहना सेना

भोपाल।मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना के बाद अब लाडली बहना सेना तैयार कर रही शिवराज सरकार ने इस सेना को अलग पहचान देने का नया तरीका निकाला है. शिवराज सरकार लाडली बहना सेना के लिए अलग से ड्रेस कोड तैयार कर रही है. असल में कटनी जिले में हर विकासखंड में अलग रंग की सेना की ड्रेस का जो प्रयोग हुआ, अब तैयारी है कि प्रदेश के सभी जिलों में इस ड्रेस कोड पैटर्न को अपनाया जाए. कटनी में अलग अलग रंगों में लाडली बहना सेना तैनात हो गई हैं. यही प्रयोग अब पूरे एमपी में करने की तैयारी है. इन तस्वीरों में देखिए पूरे एमपी में इस तरह ड्रेस कोड में दिखाई देंगी लाडली बहना सेना. (Shivraj Government New Plan)

गुलाबी रंग में लाडली बहना सेना

लाडली बहना हर रंग में दिखाई देगी सेना: असल में लाडली बहना योजना की लॉचिंग के बाद अब लाडली बहना सेना के गठन की तैयारी है. लाडली बहना सेना को लेकर स्टेट लेवल का जो प्रजेंटेशन हुआ, उसमें कटनी ने बाजी मार ली. जानकारी के मुताबिक कटनी ने ये प्रयोग किया कि हर विकासखंड में लाडली बहना सेना की एक यूनिफार्म तय कर दी जाए. कटनी जिले में नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत मुख्यालय को मिलाकर 497 लाडली बहना सेना का प्रथम चरण में गठन किया गया.

आसमानी रंग में लाडली बहना सेना

अलग-अलग ड्रेस कोड: खास बात ये कि हर विकासखंड में लाडली बहना सेना का अलग-अलग रंग का ड्रेस कोड तय किया गया है. विकाखंड कटनी मुड़वारा लाल रंग में रंगी दिखाई देगी. कटनी शहरी इलाके की सेना का रंग गुलाबी है. बहोरीबंद विकासखंड भूरे रंग का ड्रेस कोड है. विजयराघवगढ का पीले रंग का ड्रेस कोड, जबकि ढीमरखेड़ा इलाके का ड्रेस कोड आसमानी है. तस्वीरों में देखिए अपने विकास खंड के हिसाब से अलग-अलग ड्रेस कोड में खड़ी लाडली बहना सेना. (Ladli Behna Sena Dress Code)

लाल रंग में लाडली बहना सेना

यहां पढ़ें...

भूरे रंग का ड्रेस कोड

हफ्ते भर में हर जिले में दिखाई देगी लाडली सेना:तैयारी ये है कि इस हफ्ते भर के भीतर लाडली बहना सेना का गठन कर लिया जाए. लाडली बहना सेना का काम होगा कि महिलाओं के लिए शिवराज सरकार में जो योजनाएं चल रही है, वो बेहतर ढंग से अमल में आएं और इन योजनाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा सके. पूरे प्रदेश में दो तरह की सेना बनेगी. जिसमें 11 सदस्य से लेकर 21 सदस्य लिये जा सकेंगे. लाडली बहना सेना के लिए आयु वर्ग भी तय कर दिया गया है. तय ये किया गया है कि इस सेना में 23 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की लाडली बहना को लिया जाएगा. इसमें खासतौर पर सेल्फ हेल्प ग्रुप की सदस्यों को जोड़ने का प्रस्ताव है. जब इसी लाडली बहना सेना के गठन के बाद प्रजेंटेशन दिया गया तो कटनी के नवाचार को सराहना मिली. जहां हर विकास खंड में सेना एक रंग में रंगी दिखाई दी. कलेक्टर अवि प्रसाद के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में अभिनव नवाचार करने वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details