मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ladli Bahna Yojna: बची महिलाओं के खाते में क्यों नहीं पहुंची राशि, 25 जून तक पहुंचाने के निर्देश - बची महिलाओं के खाते में राशि जमा होगी

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत डेढ़ फीसदी महिलाओं को छोड़कर सभी के खाते में राशि पहुंच गई है. बची महिलाओं के खाते में 25 जून तक ये राशि पहुंच जाएगी.

Ladli Bahna Yojna
बची महिलाओं के खाते में राशि 25 जून तक पहुंचाने के निर्देश

By

Published : Jun 17, 2023, 5:36 PM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का मास्टर स्ट्रोक लाड़ली बहना योजना के तहत 98.5 फीसदी महिलाओं के खाते में 1000 रुपए पहुंच गए हैं. 10 जून को योजना के तहत 1209 करोड़ 64 लाख रुपये की राशि महिलाओं के खाते में पहुंच गई है. बाकी 1.5 प्रतिशत मामलों को व्यक्तिगत रूप से चिह्नित किया गया है. बची हुई महिलाओं के खाते में राशि क्यों नहीं पहुंची है, इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. सीएम ने निर्देश दिए हैं कि 25 जून से पहले हितग्राहियों के खाते में राशि जमा हो जाए.

महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर:बता दें कि शिवराज सरकार ने आर्थिक स्वावलंबन, स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार के लिए कई योजनाएं चला रखी हैं. सरकार का मानना है कि जब महिला सशक्त होगी तो पूरा परिवार मजबूत होगा. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि योजना में बहनों के बैंक खाते में प्रतिमाह 1000 रुपये की राशि जमा की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों को प्रतिमाह मिलने वाली 1000 रुपये की राशि को बढ़ा कर धीरे-धीरे 3 हज़ार तक किया जाएगा. योजना के शुरू में 1000 रुपये, फिर 1250 रुपये, इसके बाद 1500 रुपये, फिर 2000 और इसके बाद 2250 रुपये, 2500 रुपये और फिर 2750 रुपये करते हुए राशि को 3 हज़ार रूपये तक बढ़ाया जाएगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

किस उम्र की महिलाओं को लाभ :लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए महिला की न्यूनतम आयु 23 वर्ष थी, जो अब 21 वर्ष की गई है. वर्तमान में 23-60 वर्ष की विवाहित बहनें योजना में पात्र हैं. यदि किसी परिवार की 60 वर्ष से अधिक आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अथवा अन्य किसी योजना में प्रतिमाह 1000 रुपये से कम राशि प्राप्त हो रही हो तो अतिरिक्त राशि योजना में स्वीकृत की जाएगी, जिससे उसे कुल 1000 रुपये की राशि प्राप्त हो सके. लाड़ली बहना योजना में ऐसे परिवार भी लाभान्वित होंगे, जिनके पास ट्रैक्टर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details