भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का मास्टर स्ट्रोक लाड़ली बहना योजना के तहत 98.5 फीसदी महिलाओं के खाते में 1000 रुपए पहुंच गए हैं. 10 जून को योजना के तहत 1209 करोड़ 64 लाख रुपये की राशि महिलाओं के खाते में पहुंच गई है. बाकी 1.5 प्रतिशत मामलों को व्यक्तिगत रूप से चिह्नित किया गया है. बची हुई महिलाओं के खाते में राशि क्यों नहीं पहुंची है, इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. सीएम ने निर्देश दिए हैं कि 25 जून से पहले हितग्राहियों के खाते में राशि जमा हो जाए.
महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर:बता दें कि शिवराज सरकार ने आर्थिक स्वावलंबन, स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार के लिए कई योजनाएं चला रखी हैं. सरकार का मानना है कि जब महिला सशक्त होगी तो पूरा परिवार मजबूत होगा. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि योजना में बहनों के बैंक खाते में प्रतिमाह 1000 रुपये की राशि जमा की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों को प्रतिमाह मिलने वाली 1000 रुपये की राशि को बढ़ा कर धीरे-धीरे 3 हज़ार तक किया जाएगा. योजना के शुरू में 1000 रुपये, फिर 1250 रुपये, इसके बाद 1500 रुपये, फिर 2000 और इसके बाद 2250 रुपये, 2500 रुपये और फिर 2750 रुपये करते हुए राशि को 3 हज़ार रूपये तक बढ़ाया जाएगा.