भोपाल। प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों को लाडली बहना योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रदेश में मजदूरों का रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश की सभी पंचायतों में ऐसे तमाम मजदूरों का रिकॉर्ड रखा जाएगा, जो गांव के बाद बड़े शहर और प्रदेश से बाहर जा रहे हैं. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर पंचायतों में प्रवासी मजदूरों का रिकॉर्ड मेंटेन करने के लिए कहा है. राज्य सरकार इन प्रवासी मजदूरों को भी सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाएगी.
पंचायत में रखा जाएगा रिकॉर्ड:पंचायतों में मजदूरी के लिए बाहर जाने वालों का रिकॉर्ड मेंटेन करने लिए अलग से एक पंजी तैयार की जाएगी. इसमें प्रवासी मजदूर के नाम के अलावा वे किस शहर में जा रहे हैं, उनका मोबाइल नंबर और संबंधित ठेकेदार का नाम भी लिखा जाएगा. इसके जरिए रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा कि प्रदेश से कुल कितने ग्रामीण मजदूरी के लिए दूसरे राज्यों में जा रहे हैं और प्रदेश के किस क्षेत्र के कितने मजदूर कहां जा रहे हैं.