भोपाल। अफ्रीकी देशों से लाकर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में बसाए गए चीतों के घर में 6 दिन का चीता उत्सव शुरू होने जा रहा है. कूनो नेशनल पार्क में 17 दिसंबर से यह चीता उत्सव शुरू होगा, जो 23 दिसंबर तक चलेगा. मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा इस चीता उत्सव के लिए कूनो नेशनल पार्क में टेंट सिटी भी तैयार की जा रही है. उधर इस उत्सव के पहले बाड़ों में बंद चीतों को खुले जंगल में छोड़ने की भी तैयारी की जा रही है.
आम लोग भी शामिल हो सकेंगे इस उत्सव में: देश में करीब 70 साल बाद लौटे चीतों की वजह से मध्य प्रदेश का कूनो नेशनल पार्क लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसको देखते हुए कूनो नेशनल पार्क में पहली बार चीता उत्सव मनाया जा रहा है. 6 दिन चलने वाले इस उत्सव में दुनिया भर के पर्यावरण और वन्य जीव विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है. पर्यटन विकास निगम द्वारा आयोजित इस चीता उत्सव में आम लोग भी शामिल हो सकेंगे, लेकिन इसके लिए लोगों को बुकिंग करानी होगी. चीता उत्सव के लिए कूनो नेशनल पार्क में 50 लग्जरी टेंट सिटी तैयार की जा रही है. यहां पर्यटकों के लिए तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद होगी.