मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Khelo India: महाराष्ट्र ओवरऑल चैंपियन, एमपी को तीसरा स्थान, बोले अनुराग ठाकुर-पीएम मोदी ने बजट 3200 करोड़ किया

मध्यप्रदेश में खेलों इंडिया यूथ गेम्स का शनिवार को शानदार समापन हुआ. महाराष्ट्र को ओवरऑल चैंपियनशिप मिली. जबकि हरियाणा दूसरे और मेजबान एमपी तीसरे स्थान पर रहा. इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया का बजट बढ़ाकर 3200 करोड़ रुपए कर दिया है.

By

Published : Feb 11, 2023, 10:47 PM IST

Published : Feb 11, 2023, 10:47 PM IST

pm modi budget khelo india 3200 crores
महाराष्ट्र ओवरऑल चैंपियन, एमपी को तीसरा स्थान

महाराष्ट्र ओवरऑल चैंपियन, एमपी को तीसरा स्थान

भोपाल। पदक विजेताओं के शानदार रोड शो के साथ मध्यप्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स का समापन हो गया. इसमें महाराष्ट्र ओवरऑल चैंपियन बना. जबकि हरियाणा दूसरे और मेजबान मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर रहा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का समापन बड़े ही रंगारंग अंदाज में हुआ. कार्यक्रम में आए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सबसे अच्छी बात यह रही कि कई ऐसे घर के खिलाड़ियों ने यहां रिकॉर्ड बनाया जो गरीब घर से थे. जिसमें बेटियां सबसे आगे रही. ठाकुर ने कहा कि खेलों में पैसे की कमी को आड़े आने नहीं दिया जाएगा. प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया के बजट को बढ़ाकर 3200 करोड़ रुपए कर दिया है.

महाराष्ट्र ओवरऑल चैंपियन, एमपी को तीसरा स्थान

Jabalpur Khelo India Youth Games: तीरंदाजी में ऐश्वर्या का विश्व कीर्तिमानी प्रदर्शन, टीम स्पर्धा में एमपी को स्वर्ण

खिलाड़ियों से बोले शिवराज, आपकी असली मंजिल एशियाड व ओलंपिकःइस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है. जिस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश पिछली बार आठवें स्थान पर था. इस बार वह तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. ऐसे में यह प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए अच्छा संकेत है. शिवराज ने कहा कि जिन्होंने भी मेडल यहां पर जीते हैं. उन सभी खिलाड़ियों से कहना चाहता हूं कि यह पड़ाव नहीं है, इसके बाद एशियाड और ओलंपिक है, वही आपकी असली मंजिल है. स्वर्ण पदक विजेता मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को 5 लाख की राशि देने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी को राशि भी दी जाएगी और सभी के लिए मुख्यमंत्री निवास में एक विशेष कार्यक्रम रखा जाएगा. जहां उन्हें भोजन पर भी बुलाया जाएगा.

खुली बस में तिरंगा लहराते पहुंचे खिलाड़ीःइससे पहले पदक विजेता खिलाड़ी ओपेन बस में मुख्यमंत्री निवास से कार्यक्रम स्थल बड़े तालाब पर पहुंचे. इन सभी के हाथों में तिरंगा था. इन खिलाड़ियों का हर जगह गर्मजोशी से स्वागत किया गया. ईटीवी भारत से भी बात करते हुए खिलाड़ियों ने कहा कि पदक जीतने के बाद काफी अच्छा लग रहा है. वहीं स्विमिंग में फिल्म स्टार आर. माधवन के बेटे वेदांत ने 7 पदक अपने नाम किए. उन्होंने भी ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि इन पदकों के बाद उनके पिता आर. माधवन में भी उन्हें फोन पर बधाई दी.

Khelo India Youth Games: किसान के बेटों ने जीता सोना, वाटर स्पोर्ट्स में एमपी का दबदबा

पदक तालिका एक नजर मेंः पदक तालिका में महाराष्ट्र 161 पदक लेकर ओवरऑल चैंपियन रहा. जिसमें 56 गोल्ड, 55 सिल्वर और 50 ब्राउंस मेडल रहे. जबकि हरियाणा 128 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा.उसमें 41 गोल्ड, 32 सिल्वर और 55 कांस्य पदक रहे. वहीं मध्यप्रदेश तालिका में 96 पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा. जिसमें 39 गोल्ड, 30 सिल्वर और 27 कांस्य पदक शामिल रहे. चौथे स्थान पर राजस्थान, पांचवें पर दिल्ली, छठे पर केरल, सातवें पर मणिपुर, आठवें पर तमिलनाडु, नौवें पर उड़ीसा और दसवें पर पंजाब की टीम रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details