भोपाल। कमलनाथ के केक वाले मामले (mp kamal nath birthday cake issue) के बाद अब मध्यप्रदेश की सियासत को एक नया मुद्दा मिल गया है, जिसे बीजेपी भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. सीएम से लेकर बीजेपी के सभी बड़े नेता कमलनाथ और कांग्रेस पर हमलावर है. लिहाजा सियासी कड़वाहट बढ़ती ही जा रही है. वहीं सीएम शिवराज के बाद अब प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधा है. नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ की तुलना मोहम्मद गजनी और मोहम्मद गौरी से की है (narottam mishra compare kamal nath to ghaznavi). वहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी पर पलटवार करते हुए सीएम शिवराज पर बीजेपी की मीडिया मीटिंग में कमलनाथ की छवि खराब करने के निर्देश देने के आरोप लगाए हैं. वहीं कमलनाथ के जन्मदिन पर केक लाने वालीं कीर्ति सुधांशु ने माफी मांगी है.
कमलनाथ के लिए केक लाने वाली महिला ने मांगी माफी: मामला बढ़ता देख कमलनाथ के लिए केक लेकर आने वाली कीर्ति सुधांशु ने माफी मांगी है. छिंदवाड़ा में केकेएफ फाउंडेशन की कीर्ति सुधांशु ने माफी मांगते हुए कहा कि हम करने कुछ गए थे और हो कुछ और ही गया. उन्होंने कहा कि हम आहत हैं और क्षमाप्रार्थी हैं. हमने बेवजह कमलनाथ को लोगो में मुद्दा बनाकर उछाल दिया. उन्होंने कहा कि गलती हमारी भावनाओं में नहीं, गलती हमारी केक बनाने में थी.
गजनवी और गौरी से कमलनाथ की तुलना: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कमलनाथ पर तल्ख बयान सामने आया है. गृह मंत्री ने कमलनाथ की तुलना मोहम्मद गजनवी और मोहम्मद गौरी से की है (narottam mishra compare kamal nath to ghaznavi). साथ ही गृह मंत्री ने कमलनाथ को नसीहत देते हुए कहा कि वे चुनावी हिंदू ना बनें और हिंदूओं की आस्थाओं पर कुठाराघात करने से बाज आएं. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मंदिर की प्रतिकृति पर भगवान हनुमान जी की मूर्ति और उसका बर्थ डे का केक बनाकर टुकड़े-टुकड़े कर देना. ये सनातनी होने का दावा करने वाले लोगों का कृत्य है. मंदिरों और मूर्तियों को ध्वस्त करने का ऐसा निंदनीय कृत्य तो मौहम्मद गौरी और महमूद गजनवी ने किया था. ये उनकी याद दिला देता है. कमलाथ को नसीहत देते हुए गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि मानसिकता बदलिए कमलनाथ जी. आस्थाओं पर कुठाराघात मत कीजिए. चुनावी हिंदू मत बनिए आप. इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी हमला बोला है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आपके नेता राहुल गांधी पूरी यात्रा में कहीं मंदिर नहीं गए. एमपी में जानबूझकर नया विवाद खड़ा करते हैं. दो दिन पहले जूते पहन कर भजन गा रहे थे. ऐसा मत कीजिए लगातार कुठाराघात मत कीजिए. कमलनाथ ने जो किया है उसके लिए भगवान से माफी मांगिए.
नरोत्तम मिश्रा ने गजनवी से की कमलनाथ की तुलना कमलनाथ के बर्थडे केक पर बवाल! हनुमान जी की तस्वीर वाला केक काटा, CM ने बताया बगुला भगत
कमलनाथ की छवि खराब करने के निर्देश:वहीं बीजेपी और गृह मंत्री के बयानों पर कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन केके मिश्रा ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की प्रस्तावित यात्रा और कमलनाथ की लोकप्रियता से घबराई भाजपा अब हीन हथकंडों पर उतर आई है (mp congress accuses shivraj). केके मिश्रा ने कहा कि केक अलग था और मंदिर की प्रतिकृति अलग थी. केके मिश्रा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि मीडिया की मीटिंग में सीएम शिवराज ने कमलनाथ की छवि को खराब करने का निर्देश दिया है (congress accuses cm of tarnishing kamalnath image). बीजेपी मानसिक पतन की ओर आ गए हैं. मंदिर को खंडित करने जैसे शब्द तो सीएम शिवराज ने बोले हैं, उन्हें पूरे हिंदू समाज से माफी मांगना चाहिए.