नई दिल्ली/भोपाल। मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने मध्यप्रदेश में बाढ़ से प्रभावित लोगों का मुद्दा सदन में उठाया है, और मांग की है कि बाढ़ से पीड़ित गरीब और किसानों को जो घर बनाने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें जल्द से जल्द मदद मिलनी चाहिए.
राज्यसभा में गूंजा MP में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मुद्दा, सांसद कैलाश सोनी ने की ये मांग - Kailash Soni big statement
राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने सदन में कहा है कि एमपी में इस साल ज्यादा बारिश होने से नदी किनारे स्थित कई गांव में गरीबों के मकान डूब क्षेत्र में आ गए हैं. इसलिए पीएम आवास योजना के नियमों में संशोधन करके गरीबों को आवास देने में प्राथमिकता दी जानी चाहिए.
बता दें कि मध्यप्रदेश में बाढ़ से पीड़ितों की मदद के लिए राज्यसभा के सदन में मांग की गई है. राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने सदन में कहा है कि इस साल ज्यादा बारिश होने से नदी किनारे स्थित कई गांव में गरीबों के मकान डूब क्षेत्र में आ गए हैं.
और आर्थिक स्थिति खराब होने से गांव के पीड़ित लोग घर नहीं बना सकते हैं, इसलिए पीएम आवास योजना के नियमों में संशोधन करके गरीबों को आवास देने में प्राथमिकता दी जानी चाहिए. गौरतलब है कि इस साल प्रदेश के 9 जिलों के करीब 390 से ज्यादा गांवों में बाढ़ से हालात खराब हुए हैं.