मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PEB को व्यापमं बनने से बचाने के लिए जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा दो दिन पहले स्थगित - Professional examination board

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जानी थी, लेकिन एजेंसी ने अचानक तीन सेंटर बदल दिए. जिसके चलते परीक्षा दो दिन पहले स्थगित कर दी गई.

MP jail sentinel recruitment exam postponed
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड

By

Published : Nov 19, 2020, 1:13 PM IST

भोपाल।प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा दो दिन पहले निरस्त कर दी गई. 20 नवंबर से जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा होनी थी. इसके लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए थे. लेकिन अचानक एजेंसी ने इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन के तीन सेंटर बदल दिए. जिसे देखते हुए पीईबी ने परीक्षा निरस्त कर दी. जल्द नया शेड्यूल आने की उम्मीद है.

लंबे समय बाद पीईबी जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा आयोजित करा रहा था, इसके लिए एक नई एजेंसी को पीईबी ने काम सौंपा था. 20 नवंबर से शुरू होने वाली जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा को लेकर पीईबी ने तीन लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया था. जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक होनी थी. जिसके लिए प्रदेश भर में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन परीक्षा से ठीक 2 दिन पहले एजेंसी ने इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन के तीन केंद्र बदल दिए. किसी गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए परीक्षा केंद्र बदले जाने के बाद पीईबी ने सूचना जारी कर जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 स्थगित कर दिया. अब जल्द ही परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की जाएगी.

इससे पहले प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड का नाम व्यापमं था. पिछले कई सालों में व्यापमं द्वारा कराई गई परीक्षाओं में गड़बड़ियां उजागर हुई थी. जिसे लेकर कई अधिकारी नेता और मंत्री जेल पहुंच चुके हैं. देश भर में व्यापमं का नाम इतना बदनाम हुआ कि इसका नाम बदलकर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड रख दिया गया. अब अधिकारी नहीं चाहते हैं कि किसी भी तरह से प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड का नाम व्यापमं की तरह बदनाम हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details