मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 11 दिसंबर से आयोजित, एमपीईबी ने जारी किए दिशा निर्देश - जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा

मध्यप्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा शुक्रवार से आयोजित होगी, जो 24 दिसंबर तक चलेगी, परीक्षा को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जिनका पालन करना अनिवार्य होगा.

Jail guard recruitment exam
जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 11 दिसंबर से आयोजित

By

Published : Dec 10, 2020, 8:58 PM IST

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा शुक्रवार से आयोजित होने जा रही है, जो 24 दिसंबर तक चलेगी कोरोना संक्रमण के बीच 2 पालियों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी, वहीं दूसरी शिफ्ट 2 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगी, परीक्षार्थियों के लिए रिर्पोटिंग टाइम 1 घंटे पहले का दिया गया है, जेल प्रहरी परीक्षा के लिए प्रदेश भर में परीक्षा केंद्र तैयार किए गए हैं, कोरोना संक्रमण के चलते छात्रों के सीटिंग अरेंजमेंट का खास ख्याल रखा गया है, जिसके लिए एमपीईबी ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.

  • दो पालियों में होगी परीक्षा

11 दिसंबर को होने वाली जेल प्रहरी की परीक्षाओं को लेकर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं, यह परीक्षाएं शुक्रवार यानी 11 दिसंबर को आयोजित की जाएंगी, जो 24 दिसंबर तक चलेगी, परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके, इसको देखते हुए परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं

  • एमपीईबी ने जारी किए दिशा-निर्देश

परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए एमपीईबी ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसके अनुसार टी.ए. सी के द्वितीय भाग में स्वहस्ताक्षरित फोटो लगाना अनिवार्य होगा, साथ ही परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ ओरिजिनल फोटो पहचान पत्र लाना जरूरी होगा, परीक्षा हॉल में मोबाइल ,केलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, सभी परीक्षार्थियों को काला बॉल पेन लाना अनिवार्य होगा, परीक्षा खत्म होने तक किसी को भी एग्जाम हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं मिलेगी.

  • परीक्षा से एक घण्टे पहले करनी होगी रिपोर्टिंग

कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए एमपीईबी ने उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिए हैं जिसमें सीटिंग अरेंजमेंट आधी क्षमता के साथ किया जाएगा परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों की स्क्रीनिंग की जाएगी, साथ ही छात्रों के लिए यह निर्देश हैं, कि वह अपने साथ सैनिटाइजर और मास्क जरूर लेकर आएं, बिना मास्क के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा, साथ ही छात्रों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा, अगर छात्र लेट होते हैं, तो उन्हें अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी, क्योंकि कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा केंद्रों के बाहर छात्रों की स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी, ऐसे में सभी परीक्षार्थियों को 1 घंटे पहले रिपोर्टिंग करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details