मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jail Department Transfer: सिमि आतंकी वाली भोपाल जेल के डिप्टी जेलर समेत 37 के हुए ट्रांसफर, दूसरे जेल में किया स्थानांतरित - जेल विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले

MP Jail Department Transfer List: राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के बाद अब जेल विभाग ने मप्र के 37 जेलर के ट्रांसफर किए हैं। इनमें सिमि आतंकी वाली भोपाल के डिप्टी जेलर भी शामिल है.

Jail Department Transfer
एमपी जेल विभाग में तबादले

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 8:28 AM IST

भोपाल। जेल विभाग ने जेलर के ट्रांसफर की दो सूची बुधवार को जारी की। इसमें एक सूची में 17 अधीक्षक और उप जेल अधीक्षक शामिल हैं तो दूसरी सूची में 21 सहायक जेल अधीक्षक शामिल हैं. भोपाल की केंद्रीय जेल जहां सिमि के आतंकी बंद हैं, जिसमें तीन डिप्टी और असिस्टेंट जेलर का ट्रांसफर हुआ तो तीन नए की इंट्री भी हो गई है. इनमें इंचार्ज डिप्टी जेलर नरेंद्र कुमार व्यास को भोपाल से केंद्रीय जेल नरसिंहपुर भेजा गया है, इसी प्रकार डिप्टी जेलर माखन सिंह मार्को कार्यवाहक को भोपाल से जिला जेल उमरिया ट्रांसफर कर दिया गया है. तीसरा नाम असिस्टेंट जेलर अर्चिता बर्डे का है, जिन्हें केंद्रीय जेल भोपाल से जिला जेल इंदौर भेजा गया है. इनके अलावा असिस्टेंट जेलर जितेंद्र कुमार अंबुलकर को भोपाल से सब जेल नसरुल्लागंज ट्रांसफर किया है.

अब बात करते हैं यहां आने वालों की तो इसमें पहला नाम डिप्टी जेलर मगनू सिंह मरावी का है, जिन्हें उमरिया से केंद्रीय जेल भोपाल लाया गया है. दूसरा नाम सुरेश कुमार गोयल सहायक जेल अधीक्षक हैं, जिन्हें केंद्रीय जेल उज्जैन से केंद्रीय जेल भोपाल ट्रांसफर किया गया है. इन सभी को आदेश दिया है कि ये 2 सप्ताह के भीतर नई जगह जाकर ज्वाइनिंग दें और ऐसा नहीं करते हैं तो इन्हें एकतरफा रिलीविंग दे दी जाएगी. यदि तय समय में यह लोग ज्वाइनिंग नहीं देते हैं तो इनका वेतन रोक दियाा जाएगा.

पहले सूची में यह नाम हैं

  1. शैफाली तिवारी, अधीक्षक केंद्रीय जेल नरसिंहपुर को केंद्रीय जेल बड़वानी भेजा।.
  2. मनोज साहु जेल अधीक्षक जेल मुख्यालय पाबंद केंद्रीय जेल उज्जैन को केंद्रीय जेल उज्जैन में ही में पदस्थ किया है.
  3. संजय सहलाम जिला जेल दतिया के जेल अधीक्षक को जिला जेल मंडला में बतौर जेल अधीक्षक पदस्थ किया है.
  4. अजमेर सिंह ठाकुर जिला जेल मंडला के जेल अधीक्षक को केंद्रीय जेल नरसिंहपुर में बतौर जेल अधीक्षक पदस्थ किया.
  5. जवाहर सिंह मंडलोई जिला जेल खरगोन के कार्यवाहक अधीक्षक थे और अब उन्हें जिला जेल इंदौर में पदस्थ किया है.
  6. ओमप्रकाश पांडेय कार्यवाहक जिला जेल अधीक्षक जिला जेल मुरैना को जिला जेल दतिया.
  7. राघवेश अग्निहोत्री उप जेल अधीक्षक जिला जेल मुरैना को जिला जेल दतिया.
  8. राजेश कुमार विश्वकर्मा उप जेल अधीक्षक जिला जेल झाबुआ को जिला जेल मंदसौर.
  9. नरेंद्र कुमार व्यास कार्यवाहक उप जेल अधीक्षक केंद्रीय जेल भोपाल को केंद्रीय जेल नरसिंहपुर.
  10. नारायण सिंह राणा उप अधीक्षक जिला जेल राजगढ़ को केंद्रीय जेल जबलपुर.
  11. सुजीत खरे उप जेल अधीक्षक केंद्रीय जेल इंदौर को जिला जेल झाबुआ.
  12. मगनू सिंह मरावी उप जेल अधीक्षक जिला जेल उमरिया को केंद्रीय जेल भोपाल.
  13. योगेंद्र पमार उप जेल अधीक्षक जिला जेल बैतूल को केंद्रीय जेल रीवा.
  14. राकेश मोहन उपाध्याय उप अधीक्षक केंद्रीय जेल जबलपुर को जिला जेल राजगढ़.
  15. योंगेंद्र तिवारी, उप अधीक्षक विदिशा से कार्यवाहक अधीक्षक जिला जेल बैतूल.
  16. माखन सिंह मार्को कार्यवाहक उप जेल अधीक्षक केंद्रीय जेल भोपाल को जिला जेल उमरिया.

Read More:

दूसरी सूची

  1. राघवेंद्र सिंह, सहायक जेल अधीक्षक केंद्रीय जेल ग्वालियर को सब जेल विजयपुर.
  2. महेश शर्मा सहायक जेल अधीक्षक सब जेल पिछोर को सब जेल डबरा.
  3. अमरनाथ कटियार सहायक जेल अधीक्षक सब जेल विजयपुर को सब जेल पिछोर.
  4. शैलेंद्र सिंह कुशवाह सहायक अधीक्षक सब जेल सबलगढ़ को सब जेल निवाड़ी.
  5. विकास कुमार जैन सहायक जेल अधीक्षक सब जेल निवाड़ी को सब जेल सबलगढ़.
  6. देव मांझी सहायक जेल अधीक्षक केंद्रीय जेल सागर से सब जेल मेहगांव.
  7. सुरेंद्र सिंह राणावत सहायक जेल अधीक्षक सब जेल सोनकच्छ को सब जेल खाचरोद.
  8. निर्भय कुमार यादव सहायक जेल अधीक्षक सब जेल खाचरौद को सब जेल सोनकच्छ.
  9. नरेंद्र कटारे सहायक जेल अधीक्षक सब जेल डबरा को केंद्रीय जेल ग्वालियर.
  10. शिल्पा छत्तर सहायक जेल अधीक्षक केंद्रीय जेल नरसिंहपुर को जिला जेल शिवपुरी में.
  11. ता बर्डे सहायक जेल अधीक्षक केंद्रीय जेल भोपाल को जिला जेल इंदौर.
  12. मनोज कुमार मिश्रा सहायक जेल अधीक्षक केंद्रीय जेल इंदौर से सब जेल बदनावर.
  13. जितेंद्र कुमार अंबुलकर सहायक जेल अधीक्षक केंद्रीय जेल भोपाल को सब जेल नसरुल्लागंज.
  14. एडवर्ड स्वामी सहायक जेल अधीक्षक सब जेल अमरवाड़ा को केंद्रीय जेल नरसिंहपुर.
  15. रामनारायण नाग सहायक जेल अधीक्षक केंद्रीय जेल नरसिंहपुर को सब जेल अमरवाड़ा.
  16. सुरेश कुमार गोयल सहायक जेल अधीक्षक केंद्रीय जेल उज्जैन को केंद्रीय जेल भोपाल.
  17. कमल सिंह पलासिया सहायक जेल अधीक्षक सब जेल बदनावर को जिला जेल धार.
  18. प्रशांत कुमार सहायक जेल अधीक्षक जिला जेल सविनी को केंद्रीय जेल जबलपुर.
  19. रामगोपाल पाल सहायक जेल अधीक्षक सब जेल मेहगांव को जिला जेल मुरैना.
  20. आशीष कुमार खेर सहायक जेल अधीक्षक जतारा टीकमगढ़ को केंद्रीय जेल जिला नरसिंहपुर.
  21. राजकिशोर गुर्जर सहायक जेल अधीक्षक केंद्रीय जेल सतना को सहायक जेल अधीक्षक जतारा जिला टीकमगढ़.

ABOUT THE AUTHOR

...view details