भोपाल। जेल विभाग ने जेलर के ट्रांसफर की दो सूची बुधवार को जारी की। इसमें एक सूची में 17 अधीक्षक और उप जेल अधीक्षक शामिल हैं तो दूसरी सूची में 21 सहायक जेल अधीक्षक शामिल हैं. भोपाल की केंद्रीय जेल जहां सिमि के आतंकी बंद हैं, जिसमें तीन डिप्टी और असिस्टेंट जेलर का ट्रांसफर हुआ तो तीन नए की इंट्री भी हो गई है. इनमें इंचार्ज डिप्टी जेलर नरेंद्र कुमार व्यास को भोपाल से केंद्रीय जेल नरसिंहपुर भेजा गया है, इसी प्रकार डिप्टी जेलर माखन सिंह मार्को कार्यवाहक को भोपाल से जिला जेल उमरिया ट्रांसफर कर दिया गया है. तीसरा नाम असिस्टेंट जेलर अर्चिता बर्डे का है, जिन्हें केंद्रीय जेल भोपाल से जिला जेल इंदौर भेजा गया है. इनके अलावा असिस्टेंट जेलर जितेंद्र कुमार अंबुलकर को भोपाल से सब जेल नसरुल्लागंज ट्रांसफर किया है.
अब बात करते हैं यहां आने वालों की तो इसमें पहला नाम डिप्टी जेलर मगनू सिंह मरावी का है, जिन्हें उमरिया से केंद्रीय जेल भोपाल लाया गया है. दूसरा नाम सुरेश कुमार गोयल सहायक जेल अधीक्षक हैं, जिन्हें केंद्रीय जेल उज्जैन से केंद्रीय जेल भोपाल ट्रांसफर किया गया है. इन सभी को आदेश दिया है कि ये 2 सप्ताह के भीतर नई जगह जाकर ज्वाइनिंग दें और ऐसा नहीं करते हैं तो इन्हें एकतरफा रिलीविंग दे दी जाएगी. यदि तय समय में यह लोग ज्वाइनिंग नहीं देते हैं तो इनका वेतन रोक दियाा जाएगा.