मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इकबाल सिंह बैंस 6 माह और रहेंगे MP के मुख्य सचिव, असमंजस खत्म, केंद्र सरकार ने दिया एक्सटेंशन - केंद्र सरकार ने दिया एक्सटेंशन

मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह (MP Chief Secretary Iqbal Singh) बैंस को कार्यकाल के आखिरी दिन छह माह का एक्सटेंशन मिल गया है. वे अब अगले छह माह तक मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव रहेंगे. केंद्र सरकार ने कार्यकाल में छह माह की वृद्धि के लिए अपनी अनुमति दे (Central government given extension) दी है. बता दें कि मुख्य सचिव पद को लेकर आखिर तक असमंजस की स्थिति बनी रही. यही वजह रही कि मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने बुधवार की सभी प्रस्तावित बैठकों को एक दिन पहले ही निरस्त कर दिया था. यहां तक कि उन्होंने अपना सरकारी बंगला भी छोड़ दिया था.

MP Iqbal Singh remain Chief Secretary
MP के मुख्य सचिव इकबाल सिंह छह माह और रहेंगे

By

Published : Nov 30, 2022, 1:12 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 2:18 PM IST

भोपाल। केंद्र सरकार ने इकबाल सिंह बैंस के एक्सटेंशन को लेकर आदेश जारी कर दिया है. भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी किए गए पत्र के मुताबिक 1985 बैच के आईएएस अधिकारी इकबाल सिंह बैंस छह माह तक मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव रहेंगे. उनका नया कार्यकाल 1 दिसंबर से शुरू होकर 31 मई 2023 तक रहेगा. यानी मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले कोई दूसरा अधिकारी बतौर मुख्य सचिव प्रदेश के प्रशासनिक व्यवस्थाओं की बागडोर संभालेगा.

MP के मुख्य सचिव इकबाल सिंह छह माह और रहेंगे

आखिरी दिन तक रहा असमंजस :इकबाल सिंह बैंस के एक्सटेंशन को लेकर लंबे समय से असमंजस चल रहा था. पूर्व में माना जा रहा था कि उन्हें एक साल के लिए एक्सटेंशन दिया जाएगा और आगामी विधानसभा चुनाव तक वे ही मुख्य सचिव रहेंगे. लेकिन इस पर एक दिन पहले तक कोई निर्णय नहीं हो सका था. यही वजह रही कि मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस अपने आखिरी दिन यानी 30 नवंबर की सभी पूर्व निर्धारित बैठकों को निरस्त कर चुके थे.

MP Search for New CS: मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस हो रहे हैं रिटायर, दौड़ में हैं ये अधिकारी

बंगला खाली कर चुके हैं :बैंस जिस 74 बंगले के डी 12 में रहते थे, उसे भी वे छोड़ चुके थे. यह बंगला एमपीएसआईडीसी के एमडी मनीष सिंह को आवंटित भी किया जा चुका था. इकबाल सिंह बैंस के बाद केन्द्र सरकार में सचिव अनुराग जैन को मुख्य सचिव पद का प्रमुख दावेदार माना जा रहा था. हालांकि बताया जा रहा है कि केन्द्र सरकार ने अनुराग जैन की सेवाएं फिलहाल लौटाने से साफ मना कर दिया था.

Last Updated : Nov 30, 2022, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details