भोपाल। केंद्र सरकार ने इकबाल सिंह बैंस के एक्सटेंशन को लेकर आदेश जारी कर दिया है. भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी किए गए पत्र के मुताबिक 1985 बैच के आईएएस अधिकारी इकबाल सिंह बैंस छह माह तक मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव रहेंगे. उनका नया कार्यकाल 1 दिसंबर से शुरू होकर 31 मई 2023 तक रहेगा. यानी मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले कोई दूसरा अधिकारी बतौर मुख्य सचिव प्रदेश के प्रशासनिक व्यवस्थाओं की बागडोर संभालेगा.
आखिरी दिन तक रहा असमंजस :इकबाल सिंह बैंस के एक्सटेंशन को लेकर लंबे समय से असमंजस चल रहा था. पूर्व में माना जा रहा था कि उन्हें एक साल के लिए एक्सटेंशन दिया जाएगा और आगामी विधानसभा चुनाव तक वे ही मुख्य सचिव रहेंगे. लेकिन इस पर एक दिन पहले तक कोई निर्णय नहीं हो सका था. यही वजह रही कि मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस अपने आखिरी दिन यानी 30 नवंबर की सभी पूर्व निर्धारित बैठकों को निरस्त कर चुके थे.