मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP IPS Transfer: एमपी में 12 आईपीएस अफसरों का तबादला, भोपाल-इंदौर के कमिश्नर की जिम्मेदारियां बदलीं - भोपाल और इंदौर पुलिस आयुक्त

एमपी में एक बार फिर आईपीएस अफसरों की नए सिरे से जमावट की गई है. इसमें भोपाल और इंदौर के अफसर भी शामिल हैं. कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद जिन 2 अफसरों को कमिश्नर पद की जिम्मेदारी दी गई थी, उनके दायित्व में बदलाव किया गया है.

mp ips transfe
एमपी आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट

By

Published : Mar 16, 2023, 7:18 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 7:28 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में गृह विभाग ने 12 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. भोपाल कमिश्नर को इंदौर और इंदौर कमिश्नर को भोपाल भेजा गया है. इनके अलावा कई संभागों के आईजी के भी तबादले किए गए हैं. विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आईपीएस की ट्रांसफर लिस्ट में भोपाल कमिश्नर मकरंद देउस्कर को राजधानी से हटाकर इंदौर का कमिश्नर बनाया गया है. वहीं, इंदौर कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को भोपाल पुलिस कमिश्नर बनाया गया है.

आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट

बड़े अफसरों को भेजा इधर से उधर: भोपाल शहर के पूर्व डीआईजी और वर्तमान आईजी भोपाल रूरल जोन इरशाद वली को होशंगाबाद (नर्मदापुरम) जोन आईजी की जिम्मेदारी दी गई है. होशंगाबाद जोन की आईजी दीपिका सूरी को पुलिस मुख्यालय में आईजी एडमिन की जिम्मेदारी दी गई है. इनके अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योगेश मुद्गल को पुलिस मुख्यालय भोपाल से तकनीकी सेवाएं पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी अखेतो सेमा जो एसआईएसएफ पीएचक्यू में पदस्थ थे, उनको एडीजी जेल बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय में योजना के एडीजी अनिल‌ कुमार को आईपीएस अखेतो के स्थान पर एडीजी एसआईएसएफ पीएचक्यू बनाया गया है. इसके अलावा इन्हें सामुदायिक पुलिसिंग एवं आरटीआई का अतिरिक्त चार्ज भी दिया है.

तबादला सूची

सक्सेना को मिली चंबल जोन की कमान: पुलिस मुख्यालय भोपाल में प्रशासन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेक शर्मा को योजना का एडीजी बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा सागर जोन के आईजी बनाए गए हैं जबकि सागर जोन के आईजी आईपीएस अनुराग को बतौर पुलिस महानिरीक्षक गुप्त वार्ता पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है. रतलाम रेंज में पदस्थ आईजी सुशांत कुमार सक्सेना को अब आईजी चंबल जोन पदस्थ किया गया है. इनके अलावा वर्ष 1991 बैच के आईपीएस अफसर योगेश मुद्गल की पदस्थापना करने के साथ ही वर्ष 1989 बैच के अफसर और एडीजी जीपी सिंह को तकनीकी सेवाओं से मुक्त कर दिया गया है.

Also Read: यह भी पढ़ें

बग्गी पर बैठकर होली मनाने निकले IPS सचिन शर्मा तो सड़कों पर मचा हल्ला, देखें VIDEO

DSP बेटे और किसान मां की सुनें प्यार भरी बातें, जानिए क्यों करती हैं खेत में काम

बदले जाएंगे 12 जिलों के एसपी:राज्य सरकार चुनाव को ध्यान में रखकर आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर रही है. एडीजी और आईजी के बाद अगला नंबर एसपी का है. इस समय एमपी के करीब 12 जिलों में पदस्थ एसपी वहां करीब 3 साल गुजार चुके हैं. इनमें से कुछ को चुनाव तक 3 साल पूरे हो जाएंगे. ऐसे में सरकार इनका ट्रांसफर इसी महीने में करने की तैयारी कर रही है.

Last Updated : Mar 16, 2023, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details