भोपाल। मध्यप्रदेश में गृह विभाग ने 12 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. भोपाल कमिश्नर को इंदौर और इंदौर कमिश्नर को भोपाल भेजा गया है. इनके अलावा कई संभागों के आईजी के भी तबादले किए गए हैं. विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आईपीएस की ट्रांसफर लिस्ट में भोपाल कमिश्नर मकरंद देउस्कर को राजधानी से हटाकर इंदौर का कमिश्नर बनाया गया है. वहीं, इंदौर कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को भोपाल पुलिस कमिश्नर बनाया गया है.
बड़े अफसरों को भेजा इधर से उधर: भोपाल शहर के पूर्व डीआईजी और वर्तमान आईजी भोपाल रूरल जोन इरशाद वली को होशंगाबाद (नर्मदापुरम) जोन आईजी की जिम्मेदारी दी गई है. होशंगाबाद जोन की आईजी दीपिका सूरी को पुलिस मुख्यालय में आईजी एडमिन की जिम्मेदारी दी गई है. इनके अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योगेश मुद्गल को पुलिस मुख्यालय भोपाल से तकनीकी सेवाएं पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी अखेतो सेमा जो एसआईएसएफ पीएचक्यू में पदस्थ थे, उनको एडीजी जेल बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय में योजना के एडीजी अनिल कुमार को आईपीएस अखेतो के स्थान पर एडीजी एसआईएसएफ पीएचक्यू बनाया गया है. इसके अलावा इन्हें सामुदायिक पुलिसिंग एवं आरटीआई का अतिरिक्त चार्ज भी दिया है.
सक्सेना को मिली चंबल जोन की कमान: पुलिस मुख्यालय भोपाल में प्रशासन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेक शर्मा को योजना का एडीजी बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा सागर जोन के आईजी बनाए गए हैं जबकि सागर जोन के आईजी आईपीएस अनुराग को बतौर पुलिस महानिरीक्षक गुप्त वार्ता पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है. रतलाम रेंज में पदस्थ आईजी सुशांत कुमार सक्सेना को अब आईजी चंबल जोन पदस्थ किया गया है. इनके अलावा वर्ष 1991 बैच के आईपीएस अफसर योगेश मुद्गल की पदस्थापना करने के साथ ही वर्ष 1989 बैच के अफसर और एडीजी जीपी सिंह को तकनीकी सेवाओं से मुक्त कर दिया गया है.