मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Panchayat Tax Proposal ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने के लिए टैक्स वसूली का प्रस्ताव तैयार, देखें -किससे कितना वसूलेगी सरकार - टैक्स वसूली का प्रस्ताव तैयार

मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायतों (MP Gram Panchayats) में टैक्स लगाने का प्रस्ताव (Proposal tax recovery) राज्य सरकार ने तैयार किया है. पंचायत ग्रामीण विभाग पंचायतों की आमदनी बढ़ाने पर जोर दे रहा है. सरकार ने अब ग्राम सभाओं को टैक्स के विकल्प चुनकर अपनी आमदनी बढ़ाने के प्रस्ताव दिए हैं. इसमें कहा गया है कि पंचायतें अब अपने क्षेत्र में रहने वाले लोगों से प्रोफेशनल टैक्स वसूल कर सकेंगी. इसमें यह ध्यान रखना होगा कि अगर कोई व्यक्ति पहले से टैक्स दे रहा है तो सालभर में वसूला जाने वाला कुल टैक्स 2500 रुपए से अधिक नहीं हो. (MP Gram Panchayats) (Proposal for tax recovery)

MP Tax Propsal Gram Panchayats
ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने के लिए टैक्स वसूली का प्रस्ताव तैयार

By

Published : Oct 14, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 8:01 PM IST

भोपाल। प्रस्ताव के अनुसार 15 हजार तक की वार्षिक आय वालों से 100 से 200 रुपए, 20 हजार तक की आमदनी वालों से 300 रुपए तक, 30 हजार तक की आमदनी वालों से 400 रुपए, 40 हजार तक की आय पर 600 रुपए, 50 हजार की आय पर 900 और इससे अधिक आय पर 650 से 1400 रुपए तक वृत्ति कर वसूला जा सकता है. प्रस्ताव में यह भी है कि यह ध्यान रखना होगा पहले से यदि कोई टैक्स दे रहा है तो उससे कुल लगने वाले टैक्स में 2500 रुपए में से बकाया राशि टैक्स के रूप में वसूली जाएगी.

इनसे टैक्स वसूलने का प्रस्ताव :बैलगाड़ी चलाने, खींचने या बोझा ढोने के वाहनों में पशुओं का उपयोग करने वाले, कुत्तों और सुअरों को पालने वालों पर टैक्स लगाने की तैयारी है. इसके साथ ही आमदनी में वृद्धि के लिए गांव के बाजार में नाई की दुकान तथा किराने की दुकान के रूप में नियमित सेवाएं प्रदान करने वालों को मौजूदा कर की दरों में पचास प्रतिशत बाजार फीस देनी होगी. महिला स्वसहायता समूहों, स्थानीय शिल्पियों और कारीगरों को भी पचास प्रतिशत तक बाजार फीस में छूट दी जाएगी.

मनरेगा बनी मददगार, देश में सबसे ज्यादा MP में मजदूरों को मिला रोजगार

पंचायतों में हाट बाजारों में टैक्स :गांवों में बाजार वाली जगह के लिए प्रति वर्गमीटर तीन रुपए से पांच रुपए रोजाना शुल्क देना होगा. इन बाजारों में हाथ ठेले पर सामग्री बेचने के लिए 20 रुपए से 30 रुपए रोजाना फीस लगेगी. लोडिंग वाहन, ऑटो, ट्राली से सामग्री बेचने पर 30 से 50 रुपए शुल्क लगेगा. प्रचार-प्रसार के लिए निजी व्यक्तियों तथा प्रतिष्ठानों द्वारा स्टॉल लगाने पर सौ रुपए से डेढ़ सौ रुपए प्रतिदिन के हिसाब से फीस चुकानी होगी. (MP Gram Panchayats) (Proposal for tax recovery)

Last Updated : Oct 14, 2022, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details