भोपाल। प्रस्ताव के अनुसार 15 हजार तक की वार्षिक आय वालों से 100 से 200 रुपए, 20 हजार तक की आमदनी वालों से 300 रुपए तक, 30 हजार तक की आमदनी वालों से 400 रुपए, 40 हजार तक की आय पर 600 रुपए, 50 हजार की आय पर 900 और इससे अधिक आय पर 650 से 1400 रुपए तक वृत्ति कर वसूला जा सकता है. प्रस्ताव में यह भी है कि यह ध्यान रखना होगा पहले से यदि कोई टैक्स दे रहा है तो उससे कुल लगने वाले टैक्स में 2500 रुपए में से बकाया राशि टैक्स के रूप में वसूली जाएगी.
इनसे टैक्स वसूलने का प्रस्ताव :बैलगाड़ी चलाने, खींचने या बोझा ढोने के वाहनों में पशुओं का उपयोग करने वाले, कुत्तों और सुअरों को पालने वालों पर टैक्स लगाने की तैयारी है. इसके साथ ही आमदनी में वृद्धि के लिए गांव के बाजार में नाई की दुकान तथा किराने की दुकान के रूप में नियमित सेवाएं प्रदान करने वालों को मौजूदा कर की दरों में पचास प्रतिशत बाजार फीस देनी होगी. महिला स्वसहायता समूहों, स्थानीय शिल्पियों और कारीगरों को भी पचास प्रतिशत तक बाजार फीस में छूट दी जाएगी.