मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP IAS Transfer सात जिलों के कलेक्टर बदले, देखें किसे क्या जिम्मेदारी मिली - कौशलेंद्र विक्रम सिंह को मुख्यमंत्री अपर सचिव

मध्यप्रदेश में कलेक्टर व कमिश्नर कांफ्रेंस से ठीक पहले शिवराज सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. राज्य में सात कलेक्टर बदल दिए गए हैं. नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन तबादलों को अहम माना जा रहा है. माना जा रहा है कि कुछ दिनों बाद और भी ट्रांसफर हो सकते हैं. इसके साथ ही कुछ जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले जा सकते हैं.

Collectors of seven districts changed
MP 11 IAS Transfer सात जिलों के कलेक्टर बदले

By

Published : Jan 30, 2023, 1:12 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिवराज सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बिसात बिछानी शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने अनूपपुर, शिवपुरी, उज्जैन, ग्वालियर, सिवनी, बड़वानी, खरगोन के कलेक्टर बदल दिए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विगत दिनों आईएएस ऑफिसर्स मीट में जिनकी तारीफ में कसीदे पढ़े थे, उन कलेक्टरों को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को मुख्यमंत्री का अपर सचिव बनाया गया है. वहीं, आशीष कुमार सिंह की जगह कुमार पुरुषोत्तम उज्जैन के कलेक्टर होंगे. ग्वालियर का कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को बनाया गया है.

देर रात हुई प्रशासनिक सर्जरी :सामान प्रशासन विभाग ने रविवार देर रात 11 आईएएस का ट्रांसफर किया है. मुख्यमंत्री के सचिव सेल्वेंद्रन को आयुक्त सह संचालक कृषि का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उनके पास पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक के साथ राजस्व विभाग के पदेन सचिव का दायित्व पहले की तरह रहेगा. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह को प्रबंध संचालक सड़क विकास निगम बनाया गया है. बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा को खरगोन, डॉ. फटिंग राहुल हरिदास कलेक्टर सिवनी को बड़वानी, खरगोन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को कलेक्टर उज्जैन में तैनात किया गया है.

MP IAS Transfer: पूरे एमपी से अवैध मकानों की सूची क्या बुलाई, जानकारी से पहले आया 10 IAS का ट्रांसफर लेटर

क्षितिज सिंघल सिवनी कलेक्टर बने :वहीं, संचालक आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजना रविंद्र कुमार चौधरी को कलेक्टर शिवपुरी, नगर निगम आयुक्त जबलपुर आशीष वशिष्ठ को कलेक्टर अनूपपुर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर क्षितिज सिंघल को कलेक्टर सिवनी बनाया गया है. अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा को उप सचिव मंत्रालय पदस्थ किया गया है. इसके अलावा सहकारिता विभाग के सचिव विवेक पोरवाल को विमानन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. मुख्यमंत्री के सचिव एम सेलवेन्द्रन को पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक ग्वालियर के साथ ही कृषि विभाग के आयुक्त और संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उज्जैन के नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ अब अनूपपुर के कलेक्टर बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details