भोपाल।भोपाल जिले के अधिकांश क्षेत्रों में शराब दुकानों के आसपास कई ओपन बार खुले हैं. प्रदेश सरकार द्वारा अहाते बंद किये जाने के बाद से सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. कई शिकायतें करने के बाद भी आबकारी विभाग के जिम्मेदार अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर भोपाल से मामले की जांच कराकर प्रतिवेदन 15 दिन में मांगा है. उधर, डिंडोरी जिले के बजाग तहसील मे 16 वर्षीय नाबालिग से लिफ्ट देने के बहाने चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है.
जंगल में नाबालिग से रेप :डिंडौरी जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जंयती कार्यक्रम देखने गई नाबालिग को उसी के गांव के चार युवक लिफ्ट देने के बहाने उसे जंगल ले गये और उसके साथ घटना को अंजाम दिया. मामले मे संज्ञान लेकर आयोग ने पुलिस अधीक्षक डिंडोरी से जांच कराकर घटना की रिपोर्ट मे हुए विलम्ब के संबंध मे स्थिति स्पष्ट करके रिपोर्ट, पीड़ित बालिका की सुरक्षा, देखभाल एवं परामर्श की व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रतिवेदन 10 दिन में मांगी है. वहीं, टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ नगर पंचायत द्वारा सड़क किनारे नाली निमार्ण के दौरान एक मजदूर की मौत होने का मामला सामने आया है. आयोग ने कलेक्टर, टीकमगढ़ से मामले की जांच कराकर मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के बारे में प्रतिवेदन एक माह में मांगा है.