भोपाल।मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है. भोपाल के वार्ड नंबर एक में गांधी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और संत हिरदाराम नगर के सिविल अस्प्ताल में स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर हैं. यहां न तो इलाज मिलता है और न हीं इमरजेंसी में डाक्टर मिलते हैं. मरीज प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिये जाने को मजबूर हैं. मरीजों ने बताया कि यहां रोजाना यही हाल है. यही स्थिति संत हिरदाराम नगर सिविल अस्पताल में भी मिली. यहां बुजुर्ग मरीज खासे परेशान दिखाई दिये. इस मामले में संज्ञान लेकर मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर 15 दिन में जवाब मांगा है.
डबरा सब जेल कैदी ने दी जान :ग्वालियर जिले की सब जेल डबरा में दुष्कर्म व अपहरण के मामले में विचाराधीन कैदी अविनाश उर्फ गोलू छीपा ने बीते गुरुवार को बैरक में सुसाइड कर लिया. शाम की गिनती में कैदियों की संख्या कम मिली तो जेल प्रबंधन को बैरक में कैदी का शव मिला. इस मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने जेल अधीक्षक से एक माह में जवाब मांगा है. उधर, जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय जेल में कैदी मोनू विश्वकर्मा की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि जेल में उससे मारपीट की गई. इस मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने अधीक्षक एक माह में जवाब मांगा है.
बाघ ने महिला को बनाया शिकार :शहडोल जिले के ब्योहारी वन परिक्षेत्र के गोदावल के जंगल में बुई बाई गोंड पति सोखीलाल गोंड को जंगली जानवर ने अपना शिकार बना लिया. डीएफओ उत्तर वन मंडल ने बताया कि महिला के शव से लगभग 300 मीटर दूर नाला के पास बाघ के पंजे के निशान देखे गये. इससे आशंका जताई जा रही है कि बाघ के हमले से ही महिला की मौत हुई होगी. मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने वन मंडलाधिकारी से शासन के नियम योजनानुसार देय मुआवजा राशि के संबंध में तथा क्षेत्र में जन सुरक्षा के उपायों के संबंध में की गई कार्रवाई के बारे में एक माह में जवाब मांगा है.