भोपाल।मध्यप्रदेश में मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने 7 मामलों में संज्ञान लेकर संबंधितों से समय सीमा में जवाब मांगा है. भोपाल में महिला अपराध में बढ़ोतरी हुई है. 5 माह में 150 दुष्कर्म, 186 से छेड़खानी हुई हैं. हालात यह हैं कि रोजाना एक महिला दुष्कर्म का शिकार हो रही है. जनवरी से लेकर मई तक 48 मामले नाबालिग के साथ दुष्कर्म के दर्ज किए गए हैं. इस मामले में संज्ञान लेकर मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर महिला अपराधों में वृद्धि को रोकने के लिये किये गये उपायों के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है.
छतरपुर में जहरीली शराब से मौत :छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के अमां गांव निवासी ताराचंद्र उर्फ मोटू अहिरवार की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई. जहरीली शराब के सेवन से मौत होने की आशंका पर पुलिस रात को अमां गांव पहुंची. इस मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने कलेक्टर एवं जिला आबकारी अधिकारी छतरपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है. इधर, सीहोर में एक भंडारे में सवर्णों और दलितों के अलग-अलग टेंट का मामला गर्म है. सीहोर जिले के अमलाहा में बीते मंगलवार को हनुमान मंदिर पर भंडारा हुआ था. इस मामले में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से जवाब मांगा गया है.