मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के बढ़ते अपराधों पर मानव अधिकार आयोग ने किया सवाल, जिम्मेदारों से 3 हफ्ते में मांगे जवाब

एमपी मानव अधिकार के अध्यक्ष मनोहर ममतानी और मानव अधिकार आयोग के सदस्य राजीव कुमार टंडन ने प्रदेश में घटित हो रही घटनाओं को देखते हुए 6 मामलों में संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से समय सीमा के अंदर तथ्यात्मक जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

mp human rights commission question on crimes
एमपी मानव अधिकार आयोग अपराधों पर सवाल कर रहा

By

Published : Apr 14, 2023, 12:12 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने एक बार फिर प्रदेश में लगातार बढ़ रही घटनाओं को लेकर जिम्मेदारों से सवाल किए हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण सवाल मध्यप्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग से किए गए हैं, जिसमें प्रदेश में लागू एक योजना के तहत स्कूली छात्राओं को निशुल्क सैनेटरी पैड उपलब्ध कराने पर सवाल किया गया है. इसके अलावा मंदसौर और नीमच में कुछ महिलाएं ऐसी हैं, जिनके पास समग्र आईडी तो है लेकिन उस पर उनके पति का नाम नहीं है. इसके कारण उन्हें लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, इस पर आयोग ने जिम्मेदार अधिकारियों से तथ्यात्मक जवाब तलब किया है.

निशुल्क सैनेट्री पैड वितरण को लेकर सवाल: मध्यप्रदेश में साल 2016 से मुफ्त सैनिटरी पैड देने के लिए उदिता प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है, इस प्रोजेक्ट के तहत महिला बाला विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ियों में उदिता काॅर्नर बनाए गए थे, जहां बालिकाओं सहित अन्य महिलाओं को खुले बाजार से कम दाम पर सैनेट्री पैड उपलब्ध कराए जा रहे थे. लेकिन मीडिया रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है कि उदित काॅर्नर पर आत्मनिर्भर एमपी के तहत तेजस्वी, नाबार्ड एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से अनुबंध करके जिला एवं परियोजना स्तर पर महिलाओं को सशुल्क सैनेट्री पैड उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस मामले में अब मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने विस्तृत मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लेकर प्रमुख सचिव, मप्र शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, मंत्रालय, भोपाल से 3 सप्ताह में जवाब मांगा है.

कई बहनें लाडली बहना योजना से अवांछित:मध्यप्रदेश में इन दिनों लाडली बहना योजना के लिए जोर-शोर से महिलाओं का पंजीयन कार्य चल रहा है, लेकिन प्रदेश के 10-11 जिलों में हजारों बहनें ऐसी भी हैं जिन्हें इसकी पात्रता ही नहीं मिल पा रही है. बांछड़ा, बेड़िया और सांसी समुदाय की इन महिलाओं के पास समग्र आईडी तो है, लेकिन उसमें पति का नाम नहीं है. सिर्फ इसी वजह से उन्हें लाडली बहना योजना की पात्रता नहीं मिल पा रही है. मंदसौर-नीमच जिले में ऐसी महिलाओं की संख्या करीब 100 हजार है, इन समाजों की महिलाओं ने जिलाधिकारियों के समक्ष यह मुद्दा उठाया है. इसपर अधिकारियों का कहना है कि शासन से मार्गदर्शन मांगा है, समाधान जरूर निकल आएगा. इस मामले में भी प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जवाब मांगा है.

ये भी खबरें पढ़ें...

स्कूल के नियमों से परेशान अभिभावक: बैतूल जिले के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को अब तक यूनिफाॅर्म नहीं मिला है. नवीन सत्र प्रारंभ हो जाने के बावजूद रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर बच्चे स्कूल आने को मजबूर हैं. वहीं प्राइवेट स्कूल की बात करें तो कई विद्यालय ऐसे हैं जो कमीशनखोरी के चलते किसी खास दुकान से ही अपने स्कूल के सामान को अभिभावकों पर खरीदने के लिए दबाव डालते हैं. ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए काॅपी-किताबें, ड्रेस आदि की खरीदी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. इन दोनों ही मामले में मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर आयुक्त, राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर 3 सप्ताह में जवाब मांगा है.

इच्छामृत्यु की मांग करने वाली नर्स मामले में कार्रवाई: इंदौर शहर की रहने वाली और ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में पदस्थ नर्स पूनम सरनकर ने सीएम को पत्र लिखकर अपनी बेटी के साथ इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी थी. नर्स ने गजरा राजा मेडिकल काॅलेज के डीन और जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक की प्रताड़ना से तंग आकर यह फैसला लिया था. सीएम को लिखे पत्र में पूनम ने कहा था कि उसे बीते 6 माह से वेतन नहीं मिला है. ऐसे में उसे अपना परिवार पालने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले को मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए संचालक, मप्र शासन, स्वास्थ्य सेवाएं, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर 15 दिन में जवाब मांगा है.

कई अपराधों में अधिकारियों से मांगा जा रहा जवाब:प्रदेश के छतरपुर जिले में 11 माह पहले नाबालिग लड़की को गांव का ही एक लड़का भगा ले गया था. लड़की के पिता ने महाराजपुर थाने में शिकायत दी थी, इसके बाद लड़के के परिवार ने पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया था. इस मारपीट में लड़की के परिवार को काफी चोटें आई थी, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. अब मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में संज्ञान लेकर एसपी छतरपुर से घटना के संबंध में पूर्ण प्रतिवेदन मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details