भोपाल।मध्यप्रदेश में घटित हो रही घटनाओं पर मानव अधिकार आयोग के सदस्य मनोहर ममतानी ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है. प्रदेश में घटित हो रही घटनाओं जो कि अलग अलग माध्यम से मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग को मिल रही है आयोग ने प्रदेश में घटित 6 घटनाओं पर समय सीमा के अंदर जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब किया है. मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोेग भोपाल के सदस्य राजीव कुमार टंडन ने छह मामलों में संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है.
सेंट्रल जेल में नाईजीरियन कैदी से मारपीट:भोपाल शहर की केंद्रीय जेल में बीते मंगलवार को एक वकील द्वारा जेल में बंद नाईजीरियन कैदी से मारपीट करने और खाना नहीं देने और पत्नी की मुलाकात तक नहीं करने देने की शिकायत किये जाने मामला सामने आया है. नाईजीरियन कैदी फ्रांसिस इमेका ने मारपीट किये जाने से इंकार करते हुये हर सप्ताह पत्नी से बात करने की पुष्टि की है. मामले में जेल अधीक्षक का कहना है कि जेल मुख्यालय से सलाह के बाद मामला पुलिस को सौंप देंगे, ताकि शिकायत की जांच हो सके. मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने अधीक्षक, केन्द्रीय जेल, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर 15 दिन में जवाब मांगा है.
इंदौर जेल में कैदी को नग्न कर जूते का हार पहनाया, जुलूस निकाला:इंदौर की केन्द्रीय जेल में बलात्कार एवं हत्याकांड का आजीवन कारावास काट रहे खंडवा निवासी को नग्न कर जूते का हार पहनाकर जुलूस निकालने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार जेल प्रहरी ने बताया कि कैदी की बैरक के पास गढ्ढा खोदा तो उसमें एक थैली मिली. थैली में तंबाकू की पुडिया और नौ हजार एक सौ रूपये मिले थे. जेलर ने कैदी को जेल की चौक में बुलाकर नग्न किया और जूतों की माला पहना दी. इसके बाद ढोल-ढमाके के साथ उसका जुलूस निकाला जबकि बबलू का कहना है कि वह पैसा और तंबाकू एक साल पहले लाया था. मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने महानिदेशक, जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, जेल मुख्यालय, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर घटना से संबंधित सीसीटीव्ही फुटेज सुरक्षित कर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.
पानी में डूबने से 6 की मौत:मप्र के चार जिलों में अलग-अलग घटनाओं में पानी में डूबने से दो युवकों सहित चार बच्चों की मौत हो गई. पहला मामला भिंड जिले का है. भिंड जिले के उमरी थानाक्षेत्र के विलाव गांव में दो बच्चे भैंस चराने के लिये घर से निकले थे. गांव के तालाब में जब भैंसे चली गईं तो दोनो बच्चे भी तालाब में नहाने के लिये उतर गये. उन्हें तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं था, जिस कारण वह गहरे पानी में डूब गये.
दूसरा मामला शिवपुरी का है जहां शिवपुरी के पिछोर थानाक्षेत्र के वीरपुर गांव में नहाते समय एक बच्चे की मौत हो गई. तीसरा मामला इंदौर का है. इंदौर जिले के खुडैल स्थित हत्यारी खोह में नहाते समय दो युवकों की मौत हो गई. दोनों मृतक अपने चार दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गये थे. यहां पार्टी मनाने के बाद झरने में नहाने उतर गये और गहराई में चले गये, जिस कारण पानी में डूबने से दोनों युवकों की मौत हो गई.