मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सागर में मर्चुरी में रखे शव में लगे कीड़े, मानव अधिकार आयोग ने जिम्मेदारों से मांगा जवाब

By

Published : Apr 6, 2023, 7:48 PM IST

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने फिर एक बार समाचार पत्रों और अलग-अलग मीडिया प्लेटफॉर्म पर चली खबरों के आधार पर प्रदेश की 2 घटनाओं पर संज्ञान लिया है. इन घटनाओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. आयोग ने निर्देशित किया है कि समय सीमा में तथ्यात्मक जवाब प्रस्तुत किया जाये.

MP human rights commission action
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग

सागर। मध्य प्रदेश में घटित हो रही घटनाओं को लेकर मानवाधिकार आयोग गंभीर है. सागर में एक मृत व्यक्ति के शव को कीड़े लग गए. इसके बाद शव को आनन-फानन में दफना दिया गया. वहीं, सतना जिले में एक छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर अपने हाथ की नस काट ली थी. मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सदस्य राजीव कुमार टंडन ने दोनों मामलों को संज्ञान में लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है.

शव में लगे कीड़े:मामला बीना सिविल अस्पताल का है. यहां प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने 2 दिन पहले पोस्टमार्टम के लिए एक अज्ञात शव अस्पताल की मर्चूरी में भेजा था. दो दिन बात जब मर्चूरी को खोला गया, तो शव बुरी तरह से सड़ गया था और शव में कीड़े लग चुके थे. इससे मर्चूरी के बाहर तक दुर्गंध आ रही थी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मर्चूरी का डीप फ्रीजर खराब था. शव का आनन-फानन में पोस्टमार्टम कर दफना दिया गया.

डीप फ्रीजर खराब:बताया जा रहा है कि मर्चुरी में इस कदर दुर्गंध फैली थी कि, डीप फ्रीजर के सुधार के लिए अस्पताल पहुंचा टेक्नीशियन बदबू से परेशान होकर भाग गया. पता चला कि डीप फ्रीजर 12 दिन से काम नहीं कर रहा था, जबकि मर्चुरी की देख-रेख और इसके उपकरणों के सुधार की पूरी जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की होती है. सिविल अस्पताल प्रबंधन की इस गंभीर लापरवाही पर संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में सीएमएचओ, सागर से प्रकरण के संबंध में पूर्ण प्रतिवेदन मांगा है. साथ ही यह भी पूछा है कि डीप फ्रीजर कब खरीदा था. इसका एनुअल मेंटेनेंस कान्ट्रैक्ट है या नहीं इसकी जानकारी भी मांगी है.

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

आयोग ने मांगा जबाव:प्रदेश के ही सतना जिले के अमरपाटन स्कूल में कक्षा 11वीं की परीक्षा देने गई एक छात्रा गांव के एक लड़के से परेशान थी. छेड़छाड़ से तंग आकर उसने अपने हाथ की नस काट ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. छेड़छाड़ के दौरान आरोपी ने छात्रा को ब्लेड देकर उकसाया था. मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में संज्ञान लेकर एसपी सतना से प्रकरण के संबंध में पूर्ण प्रतिवेदन मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details