मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में घटनाओं को लेकर मानव अधिकार आयोग सख्त, 7 मामलों में लिया संज्ञान, जिम्मेदारों से जवाब तलब - एमपी मानव आयोग

एमपी के अलग-अलग जिलों में घटी आपराधिक घटनाओं को लेकर मानव आयोग ने सख्ती दिखाई है. कई मामलों पर कार्रवाई करते हुए मानव आयोग ने जिम्मेदारों से जवाब तलब किए हैं.

MP Human Commission
एमपी मानव आयोग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 5:18 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में घटित हो रही घटनाओं को लेकर मानव अधिकार आयोग का रुख सख्त बना हुआ है. आयोग ने राजधानी की चार घटनाओं के साथ रायसेन नर्मदापुरम और अशोकनगर में घटित हुई घटनाओं पर जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब किया है. मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने विभिन्न मामलों में प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के सात मामलों में संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है.

भोपाल में अतिथि शिक्षक ने फांसी लगाई:भोपाल जिले के बैरसिया स्थित गुनगां थाना इलाके के अन्तर्गत हर्राखेड़ा में शासकीय स्कूल के एक अतिथि शिक्षक ने बीते शनिवार को आत्महत्या कर ली थी. पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट प्राप्त हुआ. जिसमें स्कूल प्रिंसिपल एवं दो शिक्षकों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ना करने का हवाला था. घटना के पांच दिनों बाद भी पुलिस ने अब तक मामला दर्ज नहीं किया है. स्कूल के स्टाॅफ से प्रिसिंपल द्वारा महिला शिक्षिकाओं एवं भृत्य से गलत आचरण व्यवहार व अतिथि शिक्षक को आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर पावती ली है. तत्काल पुलिस प्रकरण दर्ज करने के साथ निष्पक्ष विभागीय कार्रवाई की मांग भी की है. मामले में संज्ञान लेकर एमपी मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक देहात, भोपाल से जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

बैरसिया में लापता बुजुर्ग का शव पेड़ पर लटका मिला: भोपाल जिले के बैरसिया थानाक्षेत्र स्थित ग्राम नीची ललोई के जंगल में बीते बुधवार को 75 वर्षीय लापता बुजुर्ग का शव पेड़ पर लटका मिला. वह पांच दिनों से लापता था. पुलिस के मुताबिक ग्राम नीची ललोई निवासी शिम्मूलाल जाटव (75) विगत 14 अक्टूबर से घर से गायब थे. परिजनों ने बैरसिया थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में संज्ञान लेकर एमपी मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक देहात भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

भोपाल के संत नगर में पार्क में टूटे झुलों से बच्चे हो रहे घायल:भोपाल शहर के संत हिरदाराम नगर स्थित बोरवन पार्क में बच्चों के लिये लगे झुले टूटे पड़े है. झूलों से निकल रहे लोहे के खतरनाक एंगल से बच्चे घायल हो सकते हैं और टूटे झूले बच्चों के लिये खतरनाक साबित हो रहे हैं. पार्क की देखरेख स्थानीय संस्थाओं के हाथ में है. वर्तमान में संस्था के पदाधिकारी भी इनकी अनदेखी कर रहे हैं. मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम भोपाल से जांच कराकर टूटे झूलों की मरम्मत करने सुरक्षित उपयोग के लिए बनाये जाने अथवा टूटी स्थिति में उससे सम्भावित दुर्घटना को निवारित होने के लिये सुरक्षात्मक उपाय कराकर 15 दिन में प्रतिवेदन मांगा है.

भोपाल में नाबालिग बाइक राइडर्स की जानलेवा राइडिंग: भोपाल शहर के बड़े तालाब के पास बने बोट क्लब की सबसे व्यस्तम रोड पर नाबालिगों द्वारा खतरनाक एवं जानलेवा बाइक राइडिंग करने का मामला सामने आया है. नाबालिग ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर व्यस्त सड़कों पर बाइक से स्टंट करते दिखते रहते हैं. इसके चलते पैदल आने-जाने वाले लोग हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बचे है. मामले में संज्ञान लेकर एमपी मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में 15 दिन में जवाब मांगा है.

रायसेन में दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला, मौत:रायसेन जिले के बेगमगंज क्षेत्र में बीते मंगलवार एक महिला ने अपने पति से मायके जाने को लेकर हुए विवाद के बाद गुस्से में दोनों बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. मामले में संज्ञान लेकर मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, रायसेन से जांच कराकर मृतक दोनों बच्चों के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना नियमानुसार देय आर्थिक सहायता राशि के सम्बन्ध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है.

यहां पढ़ें...

नर्मदापुरम में करंट लगने से कर्मचारी की मौत:नर्मदापुरम जिले में सोहागपुर नगर के अंबेडकर वार्ड स्थित रविदास भवन की पुताई कार्य करते समय दैनिक वेतन भोगी मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक भवन की पुताई कार्य करते समय 11केवी विद्युत सप्लाई लाइन की चपेट में गया और उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर ले जाया गया. मरीज की गंभीर स्थिति को देखकर डाॅक्टरों ने उन्हें नर्मदापुरम रेफर कर दिया. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मजदूर कलीराम चैरसिया नगर के सुभाष वार्ड का निवासी था. वह घर में इकलौता कमाने वाला था, उनकी पांच बेटियां है. पिता की इस प्रकार मृत्यु होने पर परिवार के सामने आर्थिक संकट की समस्या भी खड़ी हो गई है. इस घटना के बाद नगर परिषद की घोर लापरवाही सामने आई है. इस मामले में प्रतिवेदन मांगा है.

अशोकनगर में आदिवासी युवक की अस्पताल में मौत:अशोकनगर जिले के ग्राम सावलहेडा में बीते मंगलवार को राम स्वरूप उम्र 25 साल की मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों को युवक की हत्या होने की आंशका है. आदिवासी समुदाय द्वारा अस्पताल के बाहर चक्का जाम करके युवक की हत्या होने का आरोप लगया. मामले में संज्ञान लेकर एमपी मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, अशोकनगर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्रवाई व मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details