मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में पुलिस अधिकारियों के तबादले, कई अधिकारी हुए इधर से उधर - Home Department mp

राज्य शासन ने एक बार फिर से पुलिस विभाग में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले किए हैं. गृह विभाग के उप सचिव आशीष भार्गव ने नवीन पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए गए हैं. देखें सूची...

Police headquarters
पुलिस मुख्यालय

By

Published : Aug 5, 2020, 9:26 AM IST

भोपाल| राज्य शासन ने एक बार फिर से पुलिस विभाग में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले किए हैं. गृह विभाग के उप सचिव आशीष भार्गव ने नवीन पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए गए हैं. जिसके तहत 57 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिसकी नई सूची जारी कर दी गई है, जो इस प्रकार है.

देखें नई सूची

मुरैना मुख्यालय में उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदस्थ मानवेंद्र सिंह कुशवाहा को मुरैना में उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. ग्वालियर जिले में उप पुलिस अधीक्षक रत्नेश तोमर को ग्वालियर नगर पुलिस अधीक्षक विश्वविद्यालय बनाया गया है. ग्वालियर नगर पुलिस अधीक्षक विश्वविद्यालय में पदस्थ हेमंत कुमार तिवारी को ग्वालियर जिले में उप पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया गया है. पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक एसटीएफ विजय सिंह भदोरिया को नवीन पदस्थापना देते हुए, ग्वालियर जिले में उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. ग्वालियर जिले के बेहट में एसडीओपी नागेंद्र सिंह सिकरवार को ग्वालियर जिले में नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

तबादलों की नई सूची जारी

ग्वालियर जिले के नगर पुलिस अधीक्षक कृष्ण एम गोस्वामी को ग्वालियर जिले के बेहट का एसडीओपी बनाया गया है. गुना जिले के चाचौड़ा के एसडीओपी पूजा शर्मा को सागर जिले के देवरी का एसडीओपी बनाया गया है.

पुलिस अधिकारियों के तबादले

भोपाल के उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय पुलिस महा निरीक्षक में पदस्थ हिमाली सोनी को नवीन पदस्थापना देते हुए जिला सतना के मैहर का एसडीओपी बनाया गया है. धार जिले के पीथमपुर के नगर पुलिस अधीक्षक हरिश्चंद्र मोटवानी को नवीन पदस्थापना देते हुए इंदौर जिले का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. बड़वानी जिले के सेंधवा के एसडीओपी तरुणेंद्र सिंह बघेल को धार जिले के पीथमपुर का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. उज्जैन जिले में रेल उप पुलिस अधीक्षक संतोष दमदोरिया को खरगोन जिले के भीकनगांव का एसडीओपी पदस्थ किया गया है. वहीं खरगोन जिले के भीकनगांव के एसडीओपी राजाराम को उज्जैन जिले के तराना का एसडीओपी बनाया गया है.

पुलिस अधिकारियों के तबादले

इसके अलावा मुरैना जिले के यातायात विभाग में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ संतोष मिश्रा को 22 जून को किए गए उप पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश को निरस्त करते हुए, उन्हें यथावत मुरैना जिले में ही रखा गया है.

पुलिस अधिकारियों के तबादले

पुलिस मुख्यालय में उप पुलिस अधीक्षक नेतराम गोहिया को नवीन पदस्थापना देते हुए सहायक सेनानी 23वीं वाहिनी भोपाल में पदस्थ किया गया है. पुलिस मुख्यालय भोपाल में उप पुलिस अधीक्षक पदम सिंह बघेल को नवीन पदस्थापना देते हुए बड़वानी जिले के राजपुर का एसडीओपी बनाया गया है. सहायक सेनानी हॉक फोर्स में पदस्थ जितेंद्र सिंह जाट को उमरिया जिले के पाली का एसडीओपी पदस्थ किया गया है.

पुलिस अधिकारियों के तबादले

पुलिस मुख्यालय में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह चौहान को होशंगाबाद जिले का एसडीओपी बनाया गया है. सहायक सेनानी 15वीं वाहिनी विसबल इंदौर में पदस्थ रूपरेखा यादव को बड़वानी जिले का एसडीओपी बनाया गया है.

सहायक सेनानी हॉक फोर्स में पदस्थ रविंद्र वास्कले को नवीन पदस्थापना देते हुए खंडवा जिले के हरसूद का एसडीओपी पदस्थ किया गया है. सहायक सेनानी हॉक फोर्स में पदस्थ सुनील कुमार को जिला जबलपुर रेल में उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

जबलपुर जिले के रेल में उप पुलिस अधीक्षक भगत सिंह को नवीन पदस्थापना देते हुए जिला सिवनी के केवलारी का एसडीओपी बनाया गया है. राज्य मुख्यालय में उप पुलिस अधीक्षक गुलबाग सिंह को मुरैना जिले के मुख्यालय में उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

बालाघाट के लाजी में एसडीओपी नितेश भार्गव को पुलिस मुख्यालय भोपाल में उप पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया गया है. दतिया जिले के अजाक थाने के उप पुलिस अधीक्षक कर्णिक श्रीवास्तव को बालाघाट जिले का उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. सहायक सेनानी हॉक फोर्स में पदस्थ दुर्गेश आर्मो को नवीन पदस्थापना देते हुए बालाघाट जिले के लांजी का एसडीओपी बनाया गया है. सहायक सेनानी 7वीं वाहिनी विसबल भोपाल में पदस्थ नरेश कुमार शुक्ला को नवीन पदस्थापना देते हुए सहायक सेनानी 35वीं वाहिनी विसबल मंडला बनाया गया है.

धार जिले के बदनावर के एसडीओपी जयंत सिंह राठौर को इंदौर जिले का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. छिंदवाड़ा जिले के एसडीओपी अशोक कुमार तिवारी को जबलपुर जिले का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

भोपाल यातायात विभाग में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक नंद किशोर रजक को उप पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल में पदस्थ किया गया है. रायसेन जिले के एसडीओपी कृष्ण पाल सिंह को टीकमगढ़ जिले का एसडीओपी पदस्थ किया गया है. पुलिस मुख्यालय विशेष शाखा में उप पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा को एमपी नगर थाना भोपाल का सीएसपी बनाया गया है. जबलपुर जिले के साइबर सेल में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान को देवास जिले का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय भोपाल के कार्मिक विभाग में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक जोईस दास को राजगढ़ जिले के सारंगपुर का एचडीओपी बनाया गया है. सहायक सेनानी हॉक फोर्स में पदस्थ प्रवीण सिंह परिहार की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर लोकायुक्त को सौंपते हुए लोकायुक्त संगठन भोपाल में उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

धार जिले के कुक्षी एसडीओपी मनोहर सिंह को बड़वानी जिले के सेंधवा का एसडीओपी बनाया गया है. खंडवा जिले के हरसूद में पदस्थ एसडीओपी संजीव कुमार पाठक को उप पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू भोपाल में पदस्थ किया गया है.

वहीं दूसरी ओर इंदौर के ईओडब्ल्यू में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक अशोक सूर्यवंशी की सेवाएं वापस लेते हुए उज्जैन जिले में सहायक सेनानी 32वीं वाहिनी विसबल बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा एसबीआई में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह कुशवाहा को पुलिस मुख्यालय एसटीएफ में उप पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया गया है.

इसके अलावा पुलिस मुख्यालय के कल्याण विभाग में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक यासमीन जहरा जमाल को भोपाल जिले के भौरी में उप पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. जबलपुर जिले में उच्च न्यायालय सुरक्षा में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक पंकज परमार को यातायात विभाग जबलपुर में उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. गुना जिले के अजाक थाने में उप पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह रघुवंशी को गुना जिले के चाचौड़ा में एसडीओपी नियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details