भोपाल।कांग्रेस ने कहा है कि इस बार विधानसभा सत्र में केवल भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाएंगे और हंगामा करेंगे, इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हंगामा क्यों करना है. इनका पुराना ट्रैक रिकॉर्ड है कि ये चर्चा से भागते हैं. जो भी विषय उठाएं, उस पर चर्चा करेंगे. हम जवाब देंगे. हल्ला क्यों करना चाहते हैं. सारगर्भित गुण -दोष के आधार पर जो चर्चा करें. पोषण आहार के मामले में आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में धरना- प्रदर्शन करने की तैयारी में है, इसको लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले से ही कठघरे में खड़ी है. आप पहले दिन से पहले दिन से कंठ तक शराब के मामले में फंसी है.
कोई बजट लैप्स नहीं हो रहा :नरोत्तम मिश्रा ने पोषण आहार को लेकर कहा कि कल भी हमने एक -एक बात का जवाब दिया. इसमें कोई बड़ी गलती नहीं है और यह रिपोर्ट अंतिम नहीं है. हमसे जो सवाल किए गए, उनके जवाब हम दे रहे हैं और इसमें कोई अनियमितता नहीं है. मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास का बजट लैप्स हो सकता है, इस पर कहा कि ऐसा नहीं है. कोई बजट लैप्स नहीं हो रहा है. मध्यप्रदेश में मोबाइल खरीदने की बात कही गई है. मध्य प्रदेश के 54 जिलों में से सभी जिलों में मोबाइल खरीद लिए गए हैं. 13 जिलों में अभी बचे हैं. जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदी की जा चुकी है. डोर टू डोर सर्वे का भी पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. दो बार हम केंद्र सरकार को इसका जवाब दे चुके हैं और कोई राशि मध्यप्रदेश में लैप्स नहीं हो रही है.
गुलामी के प्रतीक खत्म हों :राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने पर कांग्रेसी ने आपत्ति दर्ज कराई है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि राजपथ का नाम बदलना जरूरी था. कांग्रेस को आपत्ति इसलिए है क्योंकि उसने कभी लोकतंत्र पर विश्वास नहीं किया. हमेशा राजाशाही की आदत रही है. इसलिए देश में इमरजेंसी थोपी गई. राजपथ गुलामी के समय की याद दिलाता है, जो देश के लिए इतने लोगों ने बलिदान दिया अपना जीवन समर्पित किया, उसके लिए उसका नाम लोकपथ होना चाहिए. इसलिए अभी आईएनएस विक्रांत देश को पुनः सौंपा गया, उस पर लगा झंडा भी बदला गया है. क्योंकि वह झंडा भी गुलामी के समय की याद दिलाता था.