भोपाल/दतिया।मध्य प्रदेश के गृह मंत्री की चेतावनी के बाद फैशन डिजाइनर सब्यसाची का विवादित विज्ञापन वापस ले लिया गया है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र के विवादित विज्ञापन पर सख्त रुख अपनाया है. नरोत्तम मिश्रा ने डिजाइनर मुखर्जी को चेतावनी दी थी कि अगर यह विज्ञापन अगले 24 घंटे में नहीं हटाया तो उनके ऊपर मध्य प्रदेश में FIR दर्ज की जाएगी.
सब्यसाची ने वापस लिया विज्ञापन
सब्यसाची ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'धरोहर और संस्कृति पर सतत चर्चा की पृष्ठभूमि में मंगलसूत्र अभियान का मकसद समावेशिता और सशक्तीकरण पर बातचीत करना था. इस अभियान का मकसद उत्सव मनाना था और हमें इस बात का गहरा दुख है कि इससे हमारे समाज के एक वर्ग को कष्ट पहुंचा है. इसलिए हमने इस अभियान को वापस लेने का निर्णय लिया हैं.'
"दोबारा ऐसा हुआ तो चेतावनी नहीं सीधे कार्रवाई होगी"
सब्यसाची के विज्ञापन हटाने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि "फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने मंगलसूत्र के विज्ञापन को हटा लिया है इसलिए अब इस मामले का पटाक्षेप हो चुका है. हिंदू धर्म के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे कृत्य को हम सब्यसाची और डाबर कंपनी की पहली बार की भूल मान रहे हैं. अगर आगे दोबारा ऐसा हुआ तो चेतावनी नही,सीधे कार्रवाई होगी."