मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की तुलना राम से करने पर उखड़े गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस में चाटुकारिता की पराकाष्ठा - एमपी में कानून का राज

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने (Home Minister Narottam Mishra) कहा है कि कांग्रेस में चाटुकारिता की पराकाष्ठा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने ना केवल लोगों की भावनाओं को आहत किया है, बल्कि सेना के जवानों की भावनाओं को भी आहत किया है. बता दें कि सलमान खुर्शीद (Salman Khursheed) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना राम से की है और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भरत बताया है. गृह मंत्री ने कहा कि सलमान खुर्शीद द्वारा नर की तुलना नारायण से करना अच्छी बात नहीं है.

MP Home Minister Narottam Mishra upset
राहुल गांधी की तुलना राम से करने पर उखड़े गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Dec 27, 2022, 12:34 PM IST

राहुल गांधी की तुलना राम से करने पर उखड़े गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि भगवान राम से राहुल की तुलना करके सलमान खुर्शीद ने खुद का मजाक उड़ाया है. राहुल गांधी ने देश की सीमा पर देश के जवानों पर सवाल खड़ा किया था. इनकी तुलना भगवान राम से करके सलमान खुर्शीद ने देश के सैनिकों का अपमान किया है.

एमपी में कानून का राज :इंदौर में बदमाश सलमान लाला पर कार्रवाई को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि किसी बदमाश को मध्यप्रदेश में हावी नहीं होने देंगे. मध्य प्रदेश में शिवराज की सरकार है. यहां कानून का राज है. गृह मंत्री ने बताया कि ये इंदौर के एमआईजी थाने का मामला है. हत्या के मामले में ये आरोपी थे. एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है और एक की तलाश जारी है. उसका मकान अतिक्रमण में था, जिसको तोड़ा गया है. बालवीर दिवस पर पर कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने कभी 75 साल में इनका जिक्र नहीं किया, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे.

MP जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए ग्वालियर DRD और Bhopal AIIMS अधिकृत

कांग्रेस को केवल अपने साहबजादों की चिंता :गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ अपने साहबजादे की चिंता रहती है. दिल्ली से लेकर छिंदवाड़ा तक छिंदवाड़ा से लेकर राघोगढ़ तक राघोगढ़ से लेकर सतना- रीवा तक इन्हें सिर्फ अपने ही साहबजादों की चिंता रही है. इनसे तो इतना भी नहीं हुआ कि एक ट्वीट कर देते. राहुल गांधी के टी शर्ट पहनने पर उन्होंने कहा कि उन्हें शायद पता नहीं कि अब सर्दी आ गई है. कांग्रेस के लोगों को उनके स्वास्थ्य की चिंता करना चाहिए. सर्दी के मौसम में भी वह टी शर्ट पहनकर घूम रहे हैं. इसके साथ ही गृह मंत्री ने बताया मध्यप्रदेश में कोरोना का कोई नया प्रकरण सामने नहीं आया है. ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या शून्य है. मध्य प्रदेश में कुल एक्टिव केस केवल 4 बचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details