भोपाल। सोमवार को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान प्रियंका गांधी के एमपी दौरे को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "प्रियंका गांधी को चुनाव के समय ही पूजा पाठ नर्मदा और गंगा की याद आती है, यह केवल चुनावी हिंदू हैं." इस दौरान उन्होंने गंगा जमुना स्कूल मामले पर कहा कि "मध्यप्रदेश में ऐसी किसी भी माफिया ताकतों को नहीं छोड़ा जाएगा. साथ ही जांच सही दिशा में चल रही है प्याज के छिलकों की तरह परतें खुलती जा रही हैं." (Chunavi Hindu In MP)
कांग्रेस के लोग चुनावी हिन्दू:प्रियंका गांधी के हाथ जबलपुर दौरे को लेकर कहा कि "अच्छी बात है प्रियंका जी संस्कारधानी आ रही है, लेकिन संस्कारधानी को क्यों चुना? कहीं और से शरूआत कर लेती और ऐसे लोगों के साथ मंच साझा कर रहे हैं, जो कभी महिलाओं को टंच माल कहते हैं, कभी आइटम कहते हैं. आपको चुनाव के समय ही मां गंगा और मां नर्मदा की याद क्यों आती है, 5 साल पहले आई थी और उसके बाद अब आ रही हैं. उत्तर प्रदेश में गंगा में डुबकी लगाई थी तो 2 सीटें आई थी, यहां वह भी आने की उम्मीद नही है. यह लोग चुनावी हिन्दू हैं."
गंगा जमुना स्कूल मामले में जांच जारी:गंगा जमुना स्कूल पर लगातार कार्रवाई चल रही है और कुछ लोग इस मामले में फरार भी चल रहे हैं इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "बिल्कुल, जांच की जा रही है और प्याज की परतों की तरह खुलासे हो रहे हैं. जांच सही दिशा में चल रही है, जो फरार हैं और माफिया हैं उन पर तो बुलडोजर चलता ही है."
कमलनाथ ने जनता को दिया धोखा:कमलनाथ ने लाडली बहना योजना को लेकर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि शिवराज सौदागर है और सौदेबाजी कर रहे हैं. इस पर एमपी गृहमंत्री ने कहा कि "दरअसल जिन्होंने अपने वचन पत्र में ही धोखा दिया हो, किसान को, नौजवान को, महिलाओं को, जो अपनी 15 महीने की सरकार में वल्लभ भवन में बैठकर केवल सौदेबाजी करते रहे हो, उनको तो यह सौदेबाजी लगेगी. कमलनाथ जी सही मायने में व्यापारी हैं, प्रेम सेवा, समर्पण, स्नेह व यह समझते ही नहीं है. वह केवल सौदेबाजी और धोखेबाजी यही समझते हैं."