भोपाल।इंदौर लॉ कॉलेज मामले को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर 7 सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है, इसमें दो अतिरिक्त संचालक स्तर के अधिकारी शामिल है. यह समिति स्टूडेंट की शिकायत की जांच करेगी और 3 दिन में अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी. फिलहाल मामले में लेखक और प्रकाशक की गिरफ्तारी की बात पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है (Indore Book Controversy) उन्होंने कहा कि, पुलिस की टीमें बना दी गई हैं, जिनकी गिरफ्तारी जल्द ही होगी. इसी के साथ गृहमंत्री मिश्रा ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है और गुजरात एग्जिट पोल पर भी बयान दिया है.
जल्द होगी गिरफ्तारी:इंदौर के लॉ कॉलेज कि घटना मामले में और लेखिका को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि, "लेखक और प्रकाशक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें बना दी गई है, और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी. और जहां तक लेखिका का सवाल है तो डॉक्टर फरहद खान इनकी पीएचडी की डिग्री वापस हो, इसके लिए हम संबंधित विभाग को पत्र लिखेंगे."
SCSIRT की स्थापना:मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए गृह विभाग द्वारा राज्य में सायबर सुरक्षा और आपातकालीन घटना से बचाव हेतु राज्य कम्प्यूटर सिक्युरिटी इंसीडेंट रिस्पॉन्स टीम (State Computer Security Incident Response Team - SCSIRT) की स्थापना की जा रही है, जो कि सायबर अटैक के परिस्थिति में यथोचित निर्णय ले सके. राज्य उच्च स्तरीय SCSIRT समिति मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कार्य करेगी, जिसमें अपर मुख्य सचिव गृह, राष्ट्रीय सर्टिन के अधिकारी अमनि सायबर सहित इत्यादि कुल 14 सदस्य होंगे. राज्य स्तर पर राज्य सायबर सुरक्षा हेतु (SCSIRT) संरचना विकसित करने के लिये 21 पदों का निर्माण तथा इसके लिये 215.54 लाख की स्वीकृति भी शासन द्वारा दी जा रही है.