भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस से भी पहले सीएम शिवराज को पूर्व मुख्यमंत्री बनाए जाने की जल्दी किसे है.? एमपी पीएससी का सवाल नहीं है ये. ये वो सवाल है एमपी के सियासी गलियारों में मय सबूत जिसका जवाब सोशल मीडिया पर बुलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ाया जा रहा है. मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने बयानों में शब्दों के मायाजाल में उलझा कर विपक्षियों को ही निपटाते रहे थे अब तक, लेकिन ये क्या अब तो उनके दायरे में सीएम शिवराज भी आ गए. (MP BJP Leaders Political Rivalry) (mp home minister narottam mishra) (Narottam Mishra Shivraj Singh)
नरोत्तम मिश्रा ने ट्विटर पर बनाया शिवराज को पूर्व सीएम आप हैरत में आए इसके पहले उस ट्वीटर की इबारत पर गौर फरमाए, जिसमें केवल एक अल्प विराम यानि कॉमा की चूक करके वर्तमान सीएम शिवराज को पूर्व कर दिया गया है. ये किसकी मजाल तो बता दें कि ये ट्वीट मंत्री नरोत्तम मिश्रा की ओर से आया है. एमपी की राजनीति में कहा जा रहा है कि नरोत्तम मिश्रा का ये ट्वीट क्या उनकी आत्मा की आवाज़ है. रुकिए आप भी पढ़ लीजिए ट्वीट है क्या...तो बता दें कि मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, "कैबिनेट बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के बारे में कैबिनेट सहयोगियों से विस्तार से चर्चा की." (spelling mistake made shivraj singh chouhan ex cm) (madhya pradesh bjp lobbying)
कॉमा से किस पर फुलस्टॉप की तैयारी: दस दिन पहले सतना में नरोत्तम मिश्रा को मुख्यमंत्री बनाए जाने के नारे लगते हैं, दस दिन बाद नरोत्तम मिश्रा के ट्वीट में एक कॉमा यानि अल्पविराम की चूक से सीएम शिवराज पूर्व मुख्यमंत्री हो जाते हैं. एमपी की सियासी गलियारो में चर्चा तेज हो गई है कि क्या वाकई नरोत्तम मिश्रा की सीएम बनने की ख्वाहिश अब इस ढंग से उबालें मारने लगी है. अब ये कॉमा की चूक हुई है या जानबूझकर की गई है, वजह जो भी हो. लोग तो यही कह रहे हैं कि दिल की बात ज़ुबा पर आई है. अब फिर मंत्री नरोत्तम मिश्रा लाख कहें कि हम सीएम पद की कतार में नहीं है, कोई क्यों उनकी ज़ुबान पर ध्यान देने लगा भला. सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या ये जानबूझकर इसलिए किया गया कि पिछले दिनों सत्ता संगठन में बदलाव की जो अटकलें ठंडी पड़ गई थी, इसी चूक की बदौलत चुटकुले अंदाज में सही नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें हवा में बनी रहें.
Shivraj Review Meeting कई मुद्दों को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे CM, दिल्ली पहुंचे नरोत्तम मिश्रा
इसे चूक कहें या मन की बात:राजनीति में जब कोई नेता उम्मीद से हो और उसको लगे कि उसको दिया जा रहा अल्पविराम दीर्घ होता जा रहा है, तो ऐसे वाकये लाजिमी हो जाते हैं. अब बीजेपी संगठन की सूची में एमपी का सीएम कोटा जिस भी नेता के लिए निर्धारित हो, लेकिन एमपी में हुए सत्ता पलट के बाद से ही नरोत्तम मिश्रा अकेले ऐसे नेता हैं सीएम पद के लिए जिनका नाम हर बार उछालें मारता है और राजनीति में बिना आग के धुंआ भी नहीं होता. लेकिन अब इस ट्वीट के बाद तो ये सवाल उठ रहा है कि ये कॉमा की ये चूक मंत्री जी की प्रोफाईल से जानबूझकर की गई है क्या. बाकी अल्पविराम के इस खेल से अपना संदेश तो पहुंचाया जा सकता है. बाकी किसकी सत्ता और सियासत पर कब पूर्ण विराम लगेगा वो भी बीजेपी जैसे दल में, ये कहां किसी एक नेता के हाथ में होता है. (MP BJP Leaders Political Rivalry) (mp home minister narottam mishra) (spelling mistake made shivraj singh chouhan ex cm) (madhya pradesh bjp lobbying) (Narottam Mishra Shivraj Singh)