मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में ऑनलाइन गैंबलिंग को लेकर जल्द ही कैबिनेट में भेजा जाएगा प्रस्ताव- नरोत्तम मिश्रा - Satyendra Jain massage in jail

मध्यप्रदेश में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एमपी में ऑनलाइन गैंबलिंग, ट्रेस टारगेट टर्मिनेट का काम, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, जैल में सत्येंद्र जैन की मसाज, सीहोर में खाद की किल्लत से किसान की मौत और संजय शुक्ला से भाजपा के संपर्क के दावे जैसे तमाम मामलों पर बयान दिया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा-

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 20, 2022, 12:48 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 12:58 PM IST

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि, "मध्यप्रदेश में ऑनलाइन गैंबलिंग को लेकर कानूनी प्रस्ताव तैयार हो गया है और जल्दी इस पर विशेषज्ञों से चर्चा कर मूर्त रूप देकर कैबिनेट की ओर भेजा जाएगा. अभी तक इस मामले में जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जाती थी और अब इस मामले में रेगुलेटरी अथॉरिटी बनाने की विधि तैयारी पूरी कर ली गई है."

ट्रेस टारगेट टर्मिनेट पर जल्दी होगा काम:नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "मध्यप्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर TTT ट्रेस टारगेट टर्मिनेट पर जल्दी काम किया जाएगा, अगले महीने इसके लिए अधिकारियों के साथ बैठक करके इसके लिए गाइडलाइन बनाई जाएगी. इसके अलावा पीएफआई और अन्य प्रकार के आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त संगठनों पदों पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए गाइडलाइन तैयार की जा रही है."

राहुल गांधी और कमलनाथ ना जाएं खालसा कॉलेज:राहुल गांधी की यात्रा के दिन मध्यप्रदेश में कम होते जा रहे हैं, इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "जिन लोगों को जिम्मेदारी दी गई है, लोगों की वजह से ऐसा हो रहा है और इस यात्रा में दिन धीरे-धीरे कम ही होते जाएंगे और मेरा राहुल गांधी जी से निवेदन है इंदौर के खालसा कॉलेज, जहां कमलनाथ जी के जाने की वजह से विवाद हुआ था. ऐसी जगह पर जाने से बचें."

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिलाया Congress को भरोसा - Bharat Jodo Yatra में परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा

केजरीवाल करा रहे सत्येंद्र जैन की मसाज:गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सत्येंद्र जैन के मामले में कहा कि, "वह जेल में रहकर सुविधाओं का लाभ ले रहा है और यह केजरीवाल जी हैं जो पहले कहते थे कि हम किसी प्रकार की सुविधा नहीं लेंगे और आप पिछले 3 महीने से सत्येंद्र जैन जेल में मसाज करा रहे हैं. केजरीवाल का यह कौन सा तरीका है, जिसमें एक और तो सत्येंद्र जैन 3 महीने से जेल में रहकर मसाज करा रहे हैं और पंजाब के मंत्री को एक ही दिन में जेल भेज दिया था.

सीहोर किसान की मौत पर गृह मंत्री का बयान: खाद की किल्लत की वजह से सीहोर में एक किसान की जान चली गई और कमलनाथ जी ने उस पर ट्वीट भी किया है इस पर गृहमंत्री ने बताया कि, "वह खाद की लाइन में नहीं लगे थे, उन्हें पर्ची मिल गई थी और पर्ची लेने के बाद वह खाद लेने जा रहे थे. उसी समय उन्हें हार्टअटैक आया था और जहां तक बात है कांग्रेस और कमलनाथ की तो वह सबसे पहले किसानों से कर्ज माफी के मामले में माफी मांगे. उन्होंने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से उस समय झूठ बुलवाया था कि 10 दिन में 2 तक का कर्ज माफ करेंगे, अब उनके राहुल गांधी फिर से मध्यप्रदेश में आ रहे हैं कम से कम इसी पर कुछ स्पष्टीकरण दे दें."

संजय शुक्ला जहां हैं, वहीं खुश रहें:कांग्रेसी के नेता संजय शुक्ला ने दावा किया है कि बीजेपी ने उनसे संपर्क किया था, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि "संजय शुक्ला जहां हैं, वहीं खुश रहें. कोई भगदड़ की स्थिति नहीं है भारतीय जनता पार्टी ऐसा काम नहीं करती." इसके अलावा गृह मंत्री ने बताया कि कोरोना के मामले में 1 नया प्रकरण आया है, जबकि 6 लोग ठीक हुए हैं. प्रदेश में अभी 22 एक्टिव केस है, जबकि 2909 सैम्पल लिए गए हैं.

Last Updated : Nov 20, 2022, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details