मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू, गलत नीतियों के कारण हाथ से गया एक और राज्य: बाला बच्चन - झारखंड में कांग्रेसी गठबंधन की सरकार

झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों पर गृहमंत्री बाला बच्चन ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

bala bachchan attack bjp government
बाला बच्चन ने बीजेपी पर निशाना साधा

By

Published : Dec 23, 2019, 2:40 PM IST

भोपाल। झारखंड चुनाव से मिल रहे रुझानों को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा है कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है, एक और राज्य भाजपा के हाथ से निकल रहा है. उन्होंने कहा है कि पहले ही महाराष्ट्र और हरियाणा में उनका प्रदर्शन कमजोर रहा है और अब झारखंड में कांग्रेसी गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है.

बाला बच्चन ने बीजेपी पर निशाना साधा


झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों पर गृह मंत्री बाला बच्चन ने आगे कहा कि आप सब देख रहे हैं कि चाहे महाराष्ट्र हो या हरियाणा की बात हो और अब जो झारखंड के परिणाम आ रहे हैं, इसमें कांग्रेस की गठबंधन सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने लोगों से जो वादे किए थे, वो वादे पूरे न करते हुए देश को अलग दिशा में ले जाने में लगे हैं. ये सब जनता देख रही है. वहीं उन्होंने कहा कि मैं झारखंड की जनता को बधाई देता हूं कि उन्होंने सोच समझकर मतदान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details