जबलपुर।मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना का आवेदन खारिज किए जाने को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में एक याचिका दायर (High Court petition filed) की गई थी. हाई कोर्ट जस्टिस सुबोध अभ्यंकर की एकलपीठ ने माना कि, नॉन मेडिको लीगल मामले में एफआईआर और पोस्टमॉर्टम की आवश्यकता नहीं है. अब एकलपीठ द्वारा याचिकाकर्ता को योजना के तहत 30 दिनों में 50 लाख रूपये की राशि प्रदान करने का आदेश जारी किए गए हैं
50 लाख के मुआवजे का आदेश:याचिकाकर्ता लक्ष्मी (20) की तरफ से दायर याचिका में कहा गया था कि, उसकी मां दुर्गा आंगनवाडी में सहायिका थी. करोना काल में वह पोषण आहार वितरित करने जा रही थी. उसकी मां करोना कर्तव्यों का पालन करते समय 5 अप्रैल 2020 को गिरकर घायल हो गई थी. डीप वेन थ्रॉम्बोसिस के कारण 24 अप्रैल 2020 को मौत हो गई थी. युगलपीठ ने जिला प्रोग्राम अधिकारी व जिला कलेक्टर के आदेश को खारिज करते हुए याचिकाकर्ता को योजना के तहत 50 लाख रूपये की राशि प्रदान करने के आदेए दिए हैं