भोपाल। पूरे मध्य प्रदेश में बारिश कहर बरपा रही है. जिलों में नदियां उफान पर हैं. बाढ़ में कई लोग फंसे हुए हैं. कई बाढ़ पीड़ितों को रेस्क्यू बोट में बैठाकर सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं भोपाल से सिर्फ 40 किलोमीटर दूर बैरसिया तहसील में हलाली डैम का बैक वाटर कहर बनकर यहां के करीब 60 गांवों पर टूटता है. हजारों एकड़ में खड़ी धान की फसल बर्बाद हो गई है, लेकिन अब तक प्रशासन यहां सर्वे के लिए नहीं पहुंचा है. 2017 में ऐसी ही तबाही में इन लोगों को आखिरी बार मुआवजा मिला था, उसके बाद से मुआवजा भी नहीं मिला. पीड़ित सरकार से मुआवजे की आस लगाए बैठे हैं. ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट में जानिए डूब में आए इन गांव के हालात क्या हैं?
इन गांवों की प्रशासन नहीं ले रहा सुध- राजधानी से लगे होने के बावजूद इन गांवों की प्रशासन ने सुध नहीं ली. गांव तक पहुंचने का हर रास्ता पानी से लबालब है. गांव वालों ने ही अपने जुगाड़ से नाव जुटाई और इसी के सहारे अब गांव से शहरों को जोड़ने वाले रास्ते तक ये लोग आते हैं. तीन दिन तक अंधेरे में रहे इन गांवों में दिन ढलते ही आवाजाही भी बंद हो जाती है. गांव से बाहर निकलने का मतलब जान का जोखिम उठाना है.