मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश में फिर बारिश का कहर, कई जिलों के लिए अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने जताई बिजली गिरने की आशंका - MP Weather News

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ कई जगहों पर बिजली गिरने की आशंका जताई है.

MP Heavy Rain Alert
भारी बारिश का अलर्ट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 7:56 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 8:02 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से तेजी से परिवर्तन दर्ज किया जा रहा है. कई जिलों में हुई बारिश से फिर से कुछ नदी नाले उफान पर आ गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी एवं उससे लगे ओडिशा के तट पर बना कम दबाव का क्षेत्र जो कि कल दक्षिण-पूर्वी झारखंड के पास पहुंच गया था वह अब तेजी से प्रदेश की ओर सक्रिय हो रहा है. इसके साथ ही मॉनसून की एक टर्फ लाइन प्रदेश के शिवपुरी, टीकमगढ़, सीधी से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. साथ ही झारखंड के पास बना कम दबाव का क्षेत्र बिहार की तरफ बढ़ रहा है. एक अन्य मॉनसून टर्फ लाइन भी पूर्वी प्रदेश से होकर गुजर रही है जिसके चलते प्रदेश में कई जिलों खासकर सीहोर जिले में 14 से 15 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. उधर, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और डिंडोरी में भी बारिश दर्ज की गई है.

मध्य प्रदेश मौसम पूर्वानुमान, भारी बारिश का अलर्ट

तेज बारिश का दौर शुरू, बिजली गिरने की भी आशंका :मध्य प्रदेश में मौसम में आए बदलाव की मुख्य वजह यहां बने दो वेदर सिस्टम हैं जो कि अब सक्रिय हैं. इसके अलावा प्रदेश में आ रही पश्चिमी हवाएं मॉनसून टर्फ लाइन से टकरा रही हैं, जिससे बारिश की गतिविधियां फिर से बढ़ने लगी हैं. ऐसे में प्रदेश में रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है. बंगाल की खाड़ी में नए सिस्टम से आने वाले दो दिनों में प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कई जिलो में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. ऐसे में लोगों से खराब मौसम में सुरक्षित जगहों पर रहने के लिए कहां गया है.

ये भी पढ़ें:

अगले 24 घंटों में इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घण्टों में प्रदेश के सीहोर, देवास, छिन्दवाड़ा, बालाघाट और बैतूल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्की बारिश और कहीं -कहीं हल्की से मध्यम बारिश की सम्भवना जताई गई है.

Last Updated : Sep 22, 2023, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details