भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों के उपचार को लेकर लापरवाही के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. जब कोई बड़ी लापरवाही सामने आती है, तो स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग उस पर कमेटी बनाकर मामले की लीपा-पोती करने में जुटा रहता है. अब लापरवाहियों और गड़बड़ियों के ऐसे मामलों को लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने समिति बनाने का निर्णय लिया है, जो कि मेडिकल नेगलिजेन्स के मामलों की जांच करेगी.
9 सदस्यों की टीम करेगी जांच
चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत बरबड़े की अध्यक्षता में बनी 9 सदस्यीय समिति को मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल ने गठित किया है. यह समिति उपचार में लापरवाही यानी मेडिकल नेगलिजेंसी के मामलों पर मरीजों की शिकायत पर बारीकी से जांच करेगी. सुनवाई के बाद यदि शिकायत सही पाई जाती है, तो जिम्मेदार चिकित्सक का पंजीयन मेडिकल काउंसिल से निलंबित और निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा सकेगी.