भोपाल।गर्मी के साथ ही मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं, ऐसे में इसकी रोकथाम के लिए अधिक से अधिक उपाय जरूरी है. जिन क्षेत्रों में हॉटस्पॉट बना हुआ है, वहां पर ज्यादा से ज्यादा छिड़काव और टीमें लगाकर सफाई करवाई जाए. यह सभी निर्देश स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने समीक्षा बैठक में दिए, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने सोमवार को मंत्रालय में राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की स्टेट टॉस्क फोर्स को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान इन्होंने यहां मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया की समीक्षा भी की.
मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम पर मीटिंग:स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम ने कहा कि "मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिये जन-जागरूकता बढ़ाएं. स्वास्थ्य विभाग नगरीय विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और अन्य संबंधित विभागों से समन्वय कर मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया पर नियंत्रण के लिये कारगर पहल करें. ऐसे स्पॉट जहां पर मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के मरीज मिल रहे हैं. उनको हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित कर बीमारी नियंत्रण के कारगर उपाय करें."