भोपाल।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. इस बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कोविड-19 से लड़ने के लिए 1200 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की मांग की. इस दौरान मंत्री मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन थेरेपी से कोरोना वायरस हराने में मदद मिली है. इसके साथ साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने RNA एक्स्ट्रेक्शन किट प्रदेश को उपलब्ध कराने की भी मांग की.
ये भी पढ़ें-आप घर में रहें सुरक्षित इसलिए तैनात हैं 'कोरोना योद्धा'
कोरोना वायरस को लेकर हुई समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी मौजूद थे. इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, प्रदेश में ऑक्सीजन थेरेपी से कोरोना वायरस की बीमारी के उपचार में मदद मिली है. मंत्री मिश्रा ने बताया कि चिरायु अस्पताल भोपाल में अब तक 600 मरीज भर्ती हुए हैं, जिसमें से 250 से ज्यादा स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अस्पताल में उपचार के दौरान एक भी मरीज काल-कवलित नहीं हुआ है.