भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं से अपील की है कि वे "युवा महापंचायत" में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों, ताकि अपने नवीन विचारों से आत्मनिर्भर एवं स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके. बता दें कि इस आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.
उत्साही युवाओं को मंच प्रदान करना ही मकसद :इस कार्यक्रम का उद्देश्य आजाद की विरासत को आगे लाकर राज्य के उत्साही युवाओं को एक मंच प्रदान करना है, ताकि वे राज्य, देश और दुनिया की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक चुनौतियों की पहचान कर सकें और हरसंभव समाधान सुझा सकें. एक अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं का चयन कई विषयों पर सामूहिक चर्चा के आधार पर किया जाएगा, जो 16 जुलाई को सभी जिलों में होगा.